BIG NEWS: कांग्रेस नेता तरूण बाहेती का नेतृत्व, और जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में प्रदर्शन, किसानों ने प्रशासन को सौंपी फसलें, सर्वे कर मुआवजा देने की मांग, पढ़े खबर

कांग्रेस नेता तरूण बाहेती का नेतृत्व

BIG NEWS: कांग्रेस नेता तरूण बाहेती का नेतृत्व, और जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में प्रदर्शन, किसानों ने प्रशासन को सौंपी फसलें, सर्वे कर मुआवजा देने की मांग, पढ़े खबर

नीमच। जिले में बारिश की लंबी खेंच और अल्प वर्षा के कारण खरीफ की फसलों पर संकट खड़ा हो गया है। खेतों में खड़ी फसल पानी की कमी रोगग्रस्त होकर सूख गई है। मामले में मंगलवार को किसानों ने कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती के नेतृत्व में कलेक्टोरेट परिसर में प्रदर्शन किया और अल्पवर्षा से रोग ग्रस्त होकर सूख गई फसलों को तहसीलदार को सौंपा और खराब हुई फसलों का तत्काल सर्वे करा कर मुआवजा व फसल बीमा राहत दिलाने की मांग की है। 

बारिश का मौसम समापन की ओर अग्रसर है, लेकिन मानसून रूठा हुआ है, जिसके कारण नीमच जिले में इस बार पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है, जिसका असर सीधे तौर पर खरीफ फसलों पर पड़ा है, जिसमें सोयाबीन, मुंगफली, मक्का, उड़द आदि फसलें शामिल हैं। प्रकृति के कहर ने किसानों की कमर तोड़ दी है और जमकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। अल्प वर्षा के कारण नीमच जिले के सभी क्षेत्रों में रोग ग्रस्त होकर फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। फसलों नुकसानी का मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टोरेट में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए और कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती के नेतृत्व में कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया। साथ ही कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग-

इस मौके पर कांग्रेस नेता तरूण बाहेती एवं भगत वर्मा ने प्रशासन से मांग करी की खरीफ की फसलों का जल्दी सर्वे कराया जाए और अल्प वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के किसानों को उचित मुआवजा और फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए। बाहेती ने प्रशासन ने नीमच जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की भी। इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा, बिसलवास सोनिगरा के सरपंच प्रतिनिधि बलवंतसिंह, शंकर सिंह,महेश नागदा,लालसिंह, कारूसिंह, कंवरलाल, विजयसिंह, चेनसिंह, दिलीपसिंह, रामलाल समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।