BIG NEWS: मंदसौर से बड़ी खबर, प्रह्लाद बंधवार हत्याकांड मामले में न्यायालय का बड़ा फैसला, आरोपी मनीष बैरागी को सुनाई ये बड़ी सजा, ओर अन्य साथी को...! पढ़े खबर
मंदसौर से बड़ी खबर, प्रह्लाद बंधवार हत्याकांड मामले में न्यायालय का बड़ा फैसला, आरोपी मनीष बैरागी को सुनाई ये बड़ी सजा, ओर अन्य साथी को...! पढ़े खबर
मन्दसौर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यायालय ने हत्याकांड के मामले में जेल में बंद आरोपी मनीष बैरागी को आजीवन सजा सुनाई। वहीं मनीष बैरागी के एक अन्य साथी को बरी किया गया। मनीष बैरागी प्रहलाद बंधवार के बहुत करीबी माना जाता था।
गौरतलब है कि, करीब 4 साल पहले मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रहलाद बंदवार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाईक सवार बदमाश ने उन्हें शहर के बीपीएल चौराहे पर घेरा, ओर उन पर फायर किये। हमलावर बुलेट पर सवार होकर हत्याकांड को अंजाम देने आये थे। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपित मनीष बैरागी व उसके साथ को गिरफ्तार किया था।
इसी के बाद आज न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपी मनीष बैरागी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।