NEWS : डोडाचूरा तस्करी मामला, जेल से अंतरिम जमानत से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस को नीमच जिले में दबिश के बाद मिली सफलता, ASI सूरज कुमार की टीम की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

डोडाचूरा तस्करी मामला

NEWS : डोडाचूरा तस्करी मामला, जेल से अंतरिम जमानत से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस को नीमच जिले में दबिश के बाद मिली सफलता, ASI सूरज कुमार की टीम की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाने के एनडीपीएस एक्ट के 1 क्विंटल 43.500 किलोग्राम डोडाचुरा जब्ती के मामले मे न्यायिक हिरासत से अंतरिम जमानत से फरार होने पर पुलिस थाना कोतवाली चित्तौडगढ पर दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी को पुलिस की विशेष टीम ने एमपी के डिकेन से गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, 06 जनवरी 2020 को थानाधिकारी थाना निकुम्भ ने निकुम्भ कस्बे के बाहर दौराने नाकबंदी के दौरान एक बौलेरो पीकअप मे भरा हुआ 143.500 किलोग्राम डोडाचुरा को जब्त कर मौके से आरोपी एमपी के नीमच जिले के डिकेन थाना रतनगढ़ निवासी 39 वर्षीय लाभचन्द पुत्र बापुलाल पाटीदार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया था। आरोपी लाभचन्द को स्वयं के ईलाज कराने हेतु उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश से 02 अप्रैल 2022 से दिनांक 01 सितंबर 2022 तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने हेतु पांबद इसकी अवधी बढ़ाकर 12 जनवरी 2023 तक जिला कारागृह चित्तौडगढ पर उपस्थित होने हेतु पांबद किया गया। परन्तु लाभचन्द अतंरिम जमानत अवधी उपभोग के बाद जिला कारागृह चित्तौडगढ पर उपस्थित नही होकर फरार हो गया। जिस पर लाभचन्द के खिलाफ प्रकरण कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर फरारी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की।

एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. व थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार स.उ.नि. कोतवाली निम्बाहेडा, लेखराज स.उ.नि. सदर निम्बाहेडा, देवी लाल सेन स.उ.नि. थाना कोतवाली चित्तौडगढ, कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, सुरेन्द्र पाल, रतन, मुकेश, भूप सिंह की टीम का गठन किया। 

टीम को सूचना मिली कि वांछित आरोपी लाभचन्द पुत्र बापुलाल पाटीदार डिकेन मे अपने घर पर ही रहकर किसी खेत पर रहता है। जिस पर स.उ.नि. सूरज कुमार मय टीम के सूचना अनुसार आरोपी डिकेन मे जिस खेत पर रहता था। उस खेत पर पहुचे जहां से आरोपी लाभचन्द पाटीदार को डिटेन कर लाकर थानाधिकारी थाना कोतवाली चित्तौडगढ को सपुर्द किया।