OMG ! वीडियों कॉल पर युवती ने उठाया ये खौफनाक कदम, चंद मिनटों में चली गई जान, मंगेतर के पैरों तले खिसकी जमीन, भाई ने भी देखा ये भयावह मंजर, घटना इस जिले की, पढ़े खबर
वीडियों कॉल पर युवती ने उठाया ये खौफनाक कदम
डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई। यहां एक युवती ने अपने मंगेतर के सामने ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सगाई के बाद युवती की मंगेतर पर फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। दोनों वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे थे, और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि, युवती ने फंदा अपने गले में डाल लिया और फांसी पर लटक गई। मंगेतर को सुसाइड करता देख युवक ने तुरंत युवती के भाई को फोन किया, वो भागकर बहन के पास पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
4 अक्टूबर को सगाई-
यूपी के ललितपुर की रहने वाली 22 साल की अंशिका कुशवाहा ग्वालियर में अपने चाचा के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। 4 अक्टूबर को अंशिका की सगाई गुढ़ा गुढ़ी इलाके में रहने वाले अर्जुन कुशवाहा के साथ हुई थी। सगाई के बाद दोनों एक दूसरे से फोन पर बातचीत करने लगे। घटना से पहले भी अंशिका और अर्जुन के बीच बातचीत हो रही थी, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अंशिका बर्दाश्त नहीं कर पाई और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
वीडियो कॉल पर बात करते हुए लगाया फंदा-
बताया गया है कि, अंशिका मंगेतर अर्जुन से वॉट्सएप पर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसने फंदा बनाकर अपने गले में डाल लिया। अंशिका को गले में फंदा डालते देख मंगेतर अर्जुन ने तुरंत अंशिका के चचेरे भाई को फोन किया और बताया कि, अंशिका खुदकुशी कर रही है। तुरंत चचेरा भाई भागते हुए अंशिका के कमरे में पहुंचा, लेकिन तब तक अंशिका मौत को गले लगा चुकी थी। अंशिका के परिजन ने आशंका जताई है कि अर्जुन उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।