BIG NEWS : जान की परवाह किए बगैर गहरे पानी में हसनैन को खोजते रहे नगर पालिका कर्मचारी, घटनास्‍थल से रावणरूंडी तक होती रही बहे बालक की तलाश, एसडीएम, सीएमओ व तहसीलदार मौके पर रहे मौजूद, पढ़े खबर

जान की परवाह किए बगैर गहरे पानी में हसनैन को खोजते रहे नगर पालिका कर्मचारी

BIG NEWS : जान की परवाह किए बगैर गहरे पानी में हसनैन को खोजते रहे नगर पालिका कर्मचारी, घटनास्‍थल से रावणरूंडी तक होती रही बहे बालक की तलाश, एसडीएम, सीएमओ व तहसीलदार मौके पर रहे मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। शनिवार शाम 6 बजे करीब अम्‍बेडकर कॉलोनी रपट पर पानी में बहती गेंद को पकड़ने के चक्कर में पानी के तेज बहाव में बहे अम्‍बेडकर कॉलोनी निवासी 6 वर्षीय हसनैन की खोज हेतु जिला कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में निरंतर चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बावजूद तीसरे दिन भी बालक हसनैन का कोई पता नहीं चला। सोमवार को सुबह से ही एसडीएम ममता खेड़े, नपा सीएमओ महेंद्र वशिष्‍ठ, तहसीलदार, पटवारी, नपाधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर नपा के 50 से अधिक कर्मचारियों के माध्‍यम से प्रायवेट बस स्‍टेंड रपट, छावनी मुक्तिधाम पुलिया, रावणरूण्‍डी रपट व पुलिया के यहां बालक की खोज करवाते रहे। 

वहीं हसनैन के रिश्‍तेदार, समाजजन सहित अनेक युवा भी घटनास्‍थल से प्रायवेट बस स्‍टेंड पुलिया व अन्‍य संभावित स्‍थानों पर हसनैन की तलाश करते रहे। रेसक्‍यू ऑपरेशन में नगरपालिका के कमल कल्‍याणी, संदीप कल्‍याणी सहित अन्‍य कर्मचारी तो जान की परवाह किए बगैर गहरे पानी में उतरकर रेसक्‍यू आपॅरेशन को अंजाम देते हुए। नगर पालिका द्वारा पोकलेन मशीन, 2 जेसीबी, डम्‍पर, ट्रेक्‍टर-ट्राली आदि की सहायता से रावणरूंडी रपट व चौथखेड़ा मार्ग वाली पुलिया के यहां नाले में जहां गंदगी व कंटिली झाडि़यां आदि को निकालने की कार्यवाही भी निरंतर जारी रखी गई।

दो दिन तक अम्‍बेडकर कॉलोनी रपट स्थित घटनास्‍थल से प्रायवेट बस स्‍टेंड पुलिया व रपट तक जिला प्रशासन के नेतृत्‍व में एसडीआरएफ की टीम, नपा अधिकारियों की टीम, पुलिस प्रशासन व स्‍थानीय नागरिकों के सहयोग से पानी में बहे बालक की तलाश हेतु निरंतर रेसक्‍यू ऑपरेशन चलाने के बाद सोमवार को रेसक्‍यू ऑपरेशन बस स्‍टेंड के पास स्थित मुक्तिधाम पुलिया के यहां से प्रारंभ किया गया व रावणरूंडी स्थित बंदे की पाल के यहां रेसक्‍यू ऑपरेशन का मुख्‍य केंद्र रहा। 

रावणरूंडी बंदे की पाल के यहां अलसुबह से दोपहर तक एसडीएम ममता खेड़े, सीएमओ महेंद्र वशिष्‍ठ, तहसीलदार जागृति जाट, पटवारी घनश्‍याम पाण्‍डे, नपा के प्रभारी राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर, प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी दिनेश टांक ने उपस्थित रहकर रेसक्‍यू ऑपरेशन संचालित करवाया। नपा के अनेक कर्मचारी रावतखेड़ा तक बालक की खोज में गए लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका। यहां तक कि केंट थाना प्रभारी पुष्‍पा राठौर व नपा अधिकारियों ने हमेरिया डेम तक पहुंचकर तैनात चौकीदार व कर्मचारियों को बच्‍चे की खोज हेतु सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।