ANTIM YATRA : ओमप्रकाश बंसल (बराड़ा वाले) का स्वर्गवास, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में
अंतिम यात्रा आज दोपहर में
नीमच। अश्विनी बंसल एवं नितीन बंसल के पूज्य पिताजी एवं स्वर्गीय बंशीलाल जी बंसल के सुपुत्र ओमप्रकाश बंसल (बराड़ा वाले) का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा नीमच सिटी मुक्तिधाम हेतु आज दिनांक 17 सितंबर मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे निज निवास तिलक मार्ग गोपाल गली (बिचला गोपाल मंदिर के पास) नीमच से निकलेगी।
प्रतिष्ठान : बंसल न्यूज एजेंसी & फाइनेंस
9827759463
नोट : उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।