NEWS : पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल पहुंचे मनासा, गणेश विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल पहुंचे मनासा

NEWS : पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल पहुंचे मनासा, गणेश विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मंगलवार को भगवान गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये है। नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिले के समस्त थानों प्रभारियों को गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवथा को लेकर निर्देशित किया है। सोमवार देर शाम 6 बजे करीब पुलिस अधिक्षक ने मनासा के बड़े तालाब पर बनाये गए विसर्जन स्थल का निरीक्षण एवं तैयारियां का जायजा लिया। 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने मोके पर मौजूद अधिकारियो को सीसीटीवी कैमरे,ट्यूब,रस्सी व सुरक्षा कर्मी की तैनाती के निर्देश दिए,मिली जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन को लेकर नगर परिषद के द्वारा मुर्तिया ले जाने के लिए डोर टू डोर  नगर में एक वाहन चलाया जाएगा, नगर परिषद द्वारा तालाब पर विसर्जन के लिए अस्थाई गड्डा बनाया गया। 

जिसमे गणेश की की मूर्तियां का विसर्जन होगा, बड़े तालाब पर सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि तक गणेश विसर्जन होगा जो नगर परिषद कर्मचारी द्वारा किया जाएगा,वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवान तैनात रहेंगे।वही नीमच एसपी ने ढंढेरि नदी पर गणेश विसर्जन का मौका स्थल कर निरीक्षण किया।