BIG NEWS: मनासा थाने के बाहर पहुंचे SDM, आश्वासन के बाद हटाया चक्काजाम, क्या परिजनों को मिलेगा न्याय, और क्या पुलिसकर्मियों पर गिर सकती हैं गाज...! SP वर्मा का बड़ा बयान, मामला कीटनाशक गटकने के बाद युवक की मौत का, पढ़े खबर
मनासा थाने के बाहर पहुंचे SDM, आश्वासन के बाद हटाया चक्काजाम, क्या परिजनों को मिलेगा न्याय, और क्या पुलिसकर्मियों पर गिर सकती हैं गाज...! SP वर्मा का बड़ा बयान, मामला कीटनाशक गटकने के बाद युवक की मौत का, पढ़े खबर
रिपोर्टर- मनीष जोलान्या
मनासा। कीटनाशक गटक कर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में परिजनों और काॅलोनी के लोगों ने दिनभर थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया। फिर देर शाम मनासा एसडीएम पवन बारिया मौके पर पहुंचे, और परिजनों से चर्चा की।
इस दौरान एसडीएम बारिया ने परिजनों को शासन द्वारा स्वीकृत होने वाली राशि दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही मृतक के घर पहुंचे पुलिस जवानों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। फिर समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया गया।
समझाइश और आश्वासन के बाद मृतक के परिजन एसडीएम बारिया की बात से सहमत हुए, और चक्काजाम हटाते हुए शव को पीएम के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। इसी मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा का बड़ा बयान भी सामने आया। इस दौरान उन्होंने मामले की जांच के बाद दोषियों को खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही करने की बात कहीं।
गौरतलब है कि, मनासा थाने के कुछ पुलिस जवान रविवार को बबलू बावरी के घर पहुंचे थे, और सोमवार सुबह मनासा थाने पर पूछताछ के लिए आने की बात कहीं। इसी के बाद रविवार और सोमवार की रात बबलू बावरी ने अपने ही घर पर कीटनाशक दवाई गटक कर आत्महत्या कर ली थी। फिर सोमवार सुबह बड़ी संख्या में परिजन व कॉलोनी के लोग शव लेकर मनासा थाने पहुंचे। और मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम किया।
सुनियें क्या बोले SP वर्मा-
बताया जा रहा है कि, करीब एक साल से मनासा से एक प्रेमी जोड़ा फरार है और उक्त युवक उनका मित्र है। प्रेमी जोड़े की तलाश में पुलिस द्वारा आये दिन पूछताछ के लिए थाने बुलाकर घंटों बैठाया जाता था और प्रताड़ित किया जाता था। पर हद तो तब हो गयी। जब रविवार को पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उक्त युवक ने कीटनाशक गटक लिया, और आत्महत्या कर ली। मृतक का भाई और पत्नी न्याय की गुहार लगाते रहें। इसी के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया।