NEWS: नीमच शहर में 86 लाख के विकास कार्यों का आगाज, विधायकगण और नपाध्यक्ष की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न, प्रभारी मंत्री ठाकुर ने कहां- विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहें, पढ़े खबर
नीमच शहर में 86 लाख के विकास कार्यों का आगाज, विधायकगण और नपाध्यक्ष की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न, प्रभारी मंत्री ठाकुर ने कहां- विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहें, पढ़े खबर
नीमच। नगर पालिका की नवगठित परिषद द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में लिखी जाने वाली शहर विकास की इबारत का शुभारंभ म.प्र. शासन की केबिनेट व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष योगेश जैन सहित अन्य मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति में 86 लाख की लागत से होने वाले 6 सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन कर किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित से हुई। कार्यक्रम में हेमन्त हरित, नपा सभापति मनोहर मोटवानी, धर्मेश पुरोहित, श्रीमती वंदना खंडेलवाल, नीरज अहीर, दारासिंह यादव, जिनेन्द्र डोसी, निलेश पाटीदार भी मंचासीन रहें। कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को मकान निर्माण हेतु स्वीकृत राशि के पत्र भी वितरित किये। भूमि पूजन कार्यक्रम में इंदिरा नगर, भगवानपुरा, जवाहर नगर, जवाहर नगर विस्तार, शिक्षक काॅलोनी, यादव मंडी, बघाना आदि क्षेत्र की सड़क का डामरीकरण सम्मिलित है। कार्यक्रम का आयोजन भागेश्वर मंदिर के पास, शिक्षक काॅलोनी तिराहा के यहां किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि, आज नवगठित परिषद के विकास कार्यों की जो शुरूआत हो रही है। यह क्रम निरंतर जारी रहना चाहिये। नपा में विकास कार्यों के लिये जितनी राशि है। वह सारी राशि से सम्पूर्ण शहर का विकास करवाये और राशि की आवश्यकता पड़ेगी तो वह भी भोपाल से भिजवायेंगे।
सुश्री ठाकुर ने इस अवसर पर देश भक्ति की प्रतिज्ञा भी गीत के माध्यम से उपस्थितजनों से करवाई व कहां कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम प्रदेश को सुदृढ़ व विकसित प्रदेश बनाये तथा वर्तमान पीढ़ी को भारत की गौरव गाथा से अवगत कराये, यही हमारा प्रयास होना चाहिये।
इस अवसर पर विधायक परिहार ने अपने उद्बोधन में कहां कि, बहन स्वाति के नेतृत्व मेें सभी पार्षदों के सहयोग से शहर विकास के मामले मेें इतिहास रचेगा तथा स्वच्छता के मामले में भी नं. 1 बनेगा। यह हमारा विश्वास है। नपाध्यक्ष व पार्षदगण शहर का विकास कराये, हम पैसों की कमी नहीं आने देंगे। जनसेवा अभियान के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है। अभी भाटखेड़ा से डूंगलावदा तक नीमच शहर से होकर जाने वाले मार्ग का डामरीकरण स्वीकृत हो चुका है। आगामी समय में हम इसे फोरलेन के रूप में विकसित करेंगे।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि, नवीन परिषद ने पदभार संभालने के बाद सफाई व सड़कों के कायाकल्प को चुनौती के रूप में लेते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया व सड़कों का पेचवर्क शुरू किया है। आज से नवीन कार्यों की शुरूआत हो रही है जो निरंतर जारी रहेगी। स्वच्छता के मामले में भी हम इंदौर से प्रेरणा लेकर नीमच को स्वच्छ व सुंदर बनायेंगे। यह हमारा संकल्प है। स्वागत भाषण लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन नपा के स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना ने किया व आभार मंडल अध्यक्ष योगेश जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम ममता खेड़े, मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, सभापति प्रतिनिधि अशोक जोशी, नपा के पार्षदगण, पत्रकारगण व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।