BIG BREAKING: CM हाउस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से की एक के बाद एक घोषणाएं, महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजानिक अवकाश...! हर क्लिक में पढ़े बड़े ऐलान
CM हाउस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से की एक के बाद एक घोषणाएं, महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजानिक अवकाश...! हर क्लिक में पढ़े बड़े ऐलान
नीमच। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस में क्षत्रिय समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दूर-दूरे से कई लोग पहुंचे, और सीएम शिवराज को सुना। कार्यक्रम के दौरान मंच से सीएम शिवराज ने कई घोषणाएं की है।
इस दौरान उन्होंने सबसे पहली और बड़ी घोषणा करते हुए महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने की कहीं। फिर पदमावति फिल्म के विरोध में आंदोलन के दौरान दर्ज प्रकरण भी वापस लिए जाने की बात कहीं। इसके अलावा विद्यालय और विश्व विद्यालयों के पाठयक्रम समिति में राजपूत क्षत्रिय को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा और इतिहास को सही किया जाएगा।
घोषणाओं के दौरान सीएम शिवराज ने कहां कि, शहीद जनरल विपिन रावत का स्मारक बनाया जाएगा। वहीं गौमाता को लेकर कहां कि, गौ मूत्र और गौबर की खरीदी को लेकर योजना बनाई जाएगी। जिससे की पालकों को भी रोजगार मिल सकें। साथ ही क्रेडिट सोयायटी बनाई जाने की घोषणा भी की। इसके अलावा शासकीय नौकरियों में आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। इन सभी के अलावा मनुवाभान टेकरी भोपाल पर स्मारक बनाया जाएगा। साथ ही रानी पदमावति के स्मारक बनाने के लिए आज ही भूमिपूजन होगा।