NEWS : नीमच में बुधवार को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित, पुराना इंदिरा नगर और यादव मंडी सहित शहर के इन क्षेत्रों की बत्ती होगी गुल, पढ़े खबर
नीमच में बुधवार को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित

नीमच। दिनांक- 16.07.2025, बुधवार को 11 केव्ही नीमच सिटी फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। सहायक यंत्री (शहर) द्वारा बताया गया कि, दिनांक- 16.07.2025, बुधवार को 33 के.व्ही. सावन फीडर सेफ्टी परपस हेतु 11 केवी लाईन मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण 11 केव्ही नीमच सिटी फीडर का विद्युत प्रदाय प्रातः 10 बजे से दोपः 02 बजे तक बंद रहेगा।
11 केव्ही नीमच सिटी फीडर बंद रहने से नीमच सिटी, यादव मंड़ी, पिपली चौक, मौची बाजार, खेड़ी मोहल्ला, कॉलेज रोड़, मालखेड़ा रोड़, कृषि क्षेत्र, पुराना इंदिरा नगर, स्पेंटा पेट्राल पंप, मनासा रोड़, डाक बंगला, बगीचा नं. 13 का कुछ एरिया, स्कीम नं. 10 आदी क्षेत्र प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।