NEWS: वाटर शेड परियोजना, मनासा में प्रदेश का पहला कृषक उत्पादन संगठन FPO का गठन, स्वीकृति प्राप्त, पढ़े खबर

वाटर शेड परियोजना, मनासा में प्रदेश का पहला कृषक उत्पादन संगठन FPO का गठन, स्वीकृति प्राप्त, पढ़े खबर

NEWS: वाटर शेड परियोजना, मनासा में प्रदेश का पहला कृषक उत्पादन संगठन FPO का गठन, स्वीकृति प्राप्त, पढ़े खबर

मनासा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा डी.एस. मशराम  ने बताया कि, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों में वाटर शेड परियोजना के तहत चल रहे कार्यों में सफलता मिलने पर मनासा क्षेत्र में प्रदेश का पहला कृषक उत्पादन संगठन के गठन की स्वीकृति मध्य प्रदेश शासन और भारत सरकार से प्राप्त हुई है।

जनपद सीईओ मशराम ने बताया कि, इस उपलब्धि में वाटरशेड की मुख्य 7 पंचायतों में आमद, दांता, भगोरी, फुलपुरा, कुंडालियां, ढोढर ब्लॉक, चिकली ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम में ग्राम स्तर पर किसानो के साथ निरंतर बैठके की गई एवं किसानों का चयन कर लगभग 70 किसानों का प्रशिक्षण वाटरशेड विकासखंड समन्वयक अंजली शर्मा के नेतृत्व में रतलाम जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका संस्थान एवं एडवांसमेंट ऑफ सोशल एक्शन के कोलाब्रेशन से करवाया गया एवं जो कृषक उत्पादक संगठन कार्यरत है। 

कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं जिला सीईओ गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में किसानों की बैठके ली गई। उनकी कार्यप्रणाली से साक्षात अवगत करवाया गया, उसके उपरांत बोर्ड मेंबर का चुनाव प्रक्रिया रखी गई एवं  मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेशन के तहत इस तरह मध्यप्रदेश का पहला कृषक उत्पादक संगठन (FPO) का निर्माण किया गया। जिसका नाम स्वायत्त किसान उत्पादक संगठन रखा गया हैं।