NEWS: कैट व्यापारिक संगठन की वार्षिक बैठक देव रेसिडेंसी पर हुई सम्पन, पढ़े खबर
कैट व्यापारिक संगठन की वार्षिक बैठक देव रेसिडेंसी पर हुई सम्पन,
व्यापारियों के हितो और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव खड़े रहने वाले ,लगभग 8 करोड व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट (कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) जिला नीमच टीम की वार्षिक बैठक पारिवारिक मिलन समारोह के साथ शनिवार को देव रेसिडेंसी पर संपन्न हुई।
बैठक में कैट द्वारा पिछले वर्ष में की गई गतिविधियों को जिसमें जीएसटी सरलीकरण के लिए प्रयास, ऑनलाइन खरीदी का विरोध आदि को प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से बताया गया और आगामी कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही आगामी 18, 19 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले कैट के राष्ट्रीय अधिवेशन मे सम्मिलित होने के लिए नीमच कैट से सदस्यों के जाने पर सहमति बनाई।
कार्यक्रम में कैट परिवार से जुड़ी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा भी विशेष रुप से सम्मिलित हुई और उनके द्वारा अपने उद्बोधन में कैट संस्था को उनके कार्यों की सराहना करते हुए और उन्हें बधाई देते हुए नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा उनके कार्यकाल में अभी तक किए गए विकास कार्यों और आगामी होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं साथ ही कैट को भी उन्होंने कुछ जनहित अभियान जैसे कि कचरा अगर कोई सही स्थान पर नहीं डालता है,
तो उनको रोको टोको अभियान के तहत टोकने के लिए जुड़ने हेतु सहयोग के लिए कहा। साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की जो मंशा रही है की किस प्रकार महिलाए राजनीति के माध्यम से सेवा क्षेत्र में आगे आए और काम करें इसका भी अपने उद्बोधन में उल्लेख किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष और उनकी परिषद के कार्यकाल की अभी तक की उपलब्धियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया तथा कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रोजेक्टर के माध्यम से सदस्यों को दिखाई गई जिसे सभी सदस्यों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में कैट नीमच के संरक्षक दर्शन सिंह गांधी का शॉल श्रीफल एवं श्रीमती सरोज गांधी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कैट जिलाध्यक्ष दीपक आसनानी ,सह सचिव मनोज माहेश्वरी, मयूर तालरेजा, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल ,उपाध्यक्ष राजेश सोनी, सुमित सिंघानिया, गौरव चोपड़ा अमित माहेश्वरी ,अमर सैनी ,आदित्य मेहता, हिमांशु तालरेजा, सुशील गट्टानी, विकास जैन जीटी, कैट मनासा अध्यक्ष अश्विन सोनी, कैट जावद अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, मनीष वर्धानी, अंकित वर्धानी, विशाल मालानी, सुनील नाहर ,गौरव चौहान, शशि पोरवाल, आनंद कुकरेजा, महिला सदस्यों में श्रीमती व्रतिका आसनानी, गरिमा माहेश्वरी, अनू गर्ग, सिमरन सोनी, खुशबू तालरेजा आदि सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज माहेश्वरी ने किया एवं आभार कैट अध्यक्ष दीपक आसनानी ने किया।