NEWS: कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार का तीखा आरोप, मंत्री सकलेचा के संरक्षण में अनीति चरम सीमा पर, आम जनता को परेशान करने का काम कर रहे सिंगोली तहसीलदार, पढ़े खबर
कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार का तीखा आरोप, मंत्री सकलेचा के संरक्षण में अनीति चरम सीमा पर,
जावद, भाजपा के राज में व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के संरक्षण में जावद विधानसभा में आमजनता पर अत्याचार दिन ब दिन बड़ता ही जा रहा है, किसानों की जमीनें हड़पने की बात हो, आदिवासियो, मजदूरों, आमजनता को किसी न किसी रूप में परेशान करने की बात हो हर प्रकार से जावद विधानसभा की जनता को दुख देने का काम किया जा रहा है, उनसे जमीन छीनने का काम हो रहा है। किसानों, आदिवासियांे व आमजनता को उनकी ही जमीनों से बेदखल करने का काम किया जा रहा है। अब तो अनीति का आलम इतना बड़ गया है की अब प्रशासनिक अधिकारी भी आमजनता व किसानों के साथ अनीति करने पर तुले है, जावद की जनता गुलामों से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हो रही है, ऐसे हालातो से क्षेत्र में भय का माहोल व्याप्त हो गया है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेता
सत्यनारायण पाटीदार ने कहा की मंत्री सकलेचा के संरक्षण में सिंगोली क्षेत्र के तहसीलदार की तानाशाही इतनी बड़ गई है कि वे हर दिन आमजनता को परेशान करने पर तुले है। सिंगोली क्षेत्र में सैकडों परिवार ऐसे है जो कई
पीढ़ियों से पीढी दर पीढी एक ही जगह निवास कर रहे है व खेती कर रहे है उन सभी के पास भू राजस्व संहिता 1959 के लागू होने के बाद सभी किसान भूमि स्वामी घोषित हो गए थे मालिक बन गये थे । भू राजस्व संहिता 1959 में बने कानून अनुसार उनकी जमीनों का उन्हें अधिकार दिया गया जमीने उनके नाम पर हो गई थी। अब उन किसानों को जरूरत होने पर वे उनकी निजी जमीन जो उनके ही नाम पर है बेचना पड़ रही है,
लेकिन सिंगोली के तानाशाह तहसीलदार द्वारा भारत देश के आजाद होने के पूर्व वर्ष 1936 में बने कानून नियमों का हवाला देकर किसी दूसरे के नाम पर नामांतरण नहीं किया जा रहा है और काम में अड़ंगा लगाया जा रहा है। जबरन के बेतुके नियमों का हवाला देकर आमजनता को परेशान करने का काम तहसीलदार सिंगोली कर रहे है। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा की भाजपा के राज में मंत्री सकलेचा के संरक्षण में जावद में अराजकता का माहोल बन चुका है। चुन चुन कर आमजनता को परेशान करने का काम हो रहा है। अब प्रशासनिक अधिकारी भी भाजपा के राज में उनके जनप्रतिनिधियों के सुर में सुर मिलाते हुए जनता को परेशान कर रहे है, और अंग्रेजों के जमाने के बेतुके नियम बनाकर इसी उद्देश्य से अड़ंगा लगाया जा रहा है की उनकी स्वार्थ पूर्ति हो जाए,
विगत दिनों जावद में भाजपा नेता जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण भाजपा समर्थित सरपंच से सरे आम घुस लेते पकड़ाया था इससे जावद क्षेत्र के बदतर हालत समझे जा सकते है। अब तो जावद विधानसभा में जमे प्रशासनिक अधिकारी भी आमजनता को परेशान करने की नियत से जबरन ऐसे नियमों का हवाला दे रहे है जो आजाद भारत के पहले के है और वह हास्यास्पद है।सत्यनारायण पाटीदार ने भाजपा सरकार व मंत्री सकलेचा को आगाह करते हुए कहा की जावद विधानसभा की जनता पर अत्याचार करना बंद करे। भाजपा सरकार की अनीति का घड़ा भर चुका है। जावद की जनता पर किए जा रहे एक-एक अत्याचार का बदला लिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के साथ है किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा के राज में ऐसे कारनामों वनिरंतर बड़ रही महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है आने वाले विधानसभा चुनावों में आमजनता भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने पर आतुर नजर आ रही है।
रतनगढ़ टप्पे की नायब तहसीलदार का आतंक, उनका दलाल फैला रहा झाल, आमजनता में फैल रहा खौफ, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने रतनगढ क्षेत्र की नायब तहसीलदारमोनिका जैन पर बडा आरोप लगाते हुए कहा कि मोनिका जैन पुरे क्षेत्र मेंदहशत फैलाकर स्वार्थ सिद्ध करने का काम सरेआम कर रही है। उनके इस काम में दलाल के रूप में काम कर रहा है खजुरिया ग्राम में पदस्थ चौकीदार बंटी गुर्जर जिसे उसके मुख्य काम से हटाकर मोनिका जैन ने ड्रायवर बना रखा है।सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि कर्मचारी चौकीदार बंटी गुर्जर सिंगोली नगर पंचायत क्षेत्र का रहने वाला है और इसकी पदस्थापना रतनगढ़ कस्बे के खजूरिया में कर रखी है। बंटी गुर्जर के बारे में कहा जाता है कि वह है तोशासकीय कर्मचारी लेकिन इसका काम तोड़ बट्टा, लूट पट्टी रहा है। ये
सिंगोली क्षेत्र में बहुत बड़ा मास्टर माईंड रहा है। नायब तहसीलदार का
ड्रायवर बंटी गुर्जर सिंगोली में पहले अन्य जो तहसीलदार पदस्थ रहे उनका
बहुत बड़ा मास्टर और मूखबिरी रहा है उसका काम क्षेत्र कहां जेसीबी चलती
है, कहा क्या हो रहा है? कहां गलत काम हो रहा है इसकी सूचना देने का रहता है और वह लोगो को परेशान करने में मास्टर गेंग का मालिक रहा है।
जब नायब तहसीलदार मोनिका जैन का ट्रांसफर रतनगढ़ क्षेत्र में हुआ तो नायब तहसीलदार ने बंटी गुर्जर को हायर किया और अपने प्रभाव से बंटी गुर्जर की पदस्थापना खजुरिया में चौकीदार के पद पर करवाकर खुद की गाडी का ड्रायवर बना लिया। जबकि गाडी किराये से मय ड्रायवर के ले रखी है लेकिन जो किरायेसे गाड़ी ले रखी है उस ड्रायवर का उपयोग नहीं करते हुए चौकीदार बंटी गुर्जर से गाडी चलवाते है। और यह बंटी गुर्जर मोनिका जैन के अनैतिक कार्यो में सहयोगी के रूप में काम कर रहा है। पाटीदार ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि जब से नायब तहसीलदार मोनिका जैन रतनगढ़ कस्बे में पदस्थ हुई है तब से लेकर आज तक उनके द्वारा जो अतिक्रमण के केस बनाये गये है उनकी गंभीरता से जाँच होना चाहिये। क्यों कि मोनिका जैन ने अतिक्रमण के नाम पर बनाये प्रकरण से लोगो को परेशान किया गया। प्रकरणों में सुनवाई आज तक नही की गई । अतिक्रमण के नाम पर दहशत फैला कर खुद की जेब भरने का काम मोनिका जैन कर रही है।
केवल उनका उद्देश्य आमजनता से रूपये लूटना है। श्री पाटीदार ने कहा की नायब तहसीलदार मोनिका जैन की अनीति निरंतर बढती जा रही है। उनके द्वारा किसानों, आदिवासियो, आमजनता की जमीनों पर अतिक्रमण बताकर प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग करते हुए जबरन लोगों में डर बैठाया जा रहा है। दूसरी ओर जो व्यक्ति उनकी निजी जमीनों पर खुदाई कर रहे है वहां पर खनिज अधिकारियों को भिजवाकर केस बनवाया जा रहा है। इसमें मुख्य भूमिका निभा रहा मोनिका जैन का ड्रायवर बंटी गुर्जर,