NEWS: अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने की SDM से मुलाकात, बिना गुणवत्ता वाले भोजन, और स्कूल के संबंध में ये बड़ी मांग, इन समस्याओं से भी कराया अवगत, पढ़े बबलू यादव की खबर

अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने की SDM से मुलाकात, बिना गुणवत्ता वाले भोजन, और स्कूल के संबंध में ये बड़ी मांग, इन समस्याओं से भी कराया अवगत, पढ़े बबलू यादव की खबर

NEWS: अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने की SDM से मुलाकात, बिना गुणवत्ता वाले भोजन, और स्कूल के संबंध में ये बड़ी मांग, इन समस्याओं से भी कराया अवगत, पढ़े बबलू यादव की खबर

नागदा। अखिल भारतीय बलाई महासंघ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश परमार और नगर अध्यक्ष शैलेश चौहान ने पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी को नागदा के पास टूटिया खेड़ी गांव में बिना गुणवत्ता वाला भोजन बच्चों को खिलने के संबंध में जानकारी दी थी। साथ ही वहां के प्राचार्य शंकरलाल शर्मा एवं अन्य स्टाफ द्वारा बच्चों से हाथ में लोटा देकर दुकान से दूध मंगवाया जाता है, नीचे बैठाकर भोजन कराना जैसी भी शिकायत भी की। 

लेकिन आज दिनांक तक कोई जांच टीम वहां पर नहीं पहुंची, और ना ही किसी ने इस ओर ध्यान दिया। इस बात को लेकर आज फिर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी से मुलाकात की गई, और निवेदन किया गया की वह मौके पर पहुंच जांच करें, और उचित कार्यवाही करें। 

वहीं उन्होंने बताया कि, नागदा नगर में स्कूल चालू हो चुके थे। उस समय अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने एक ज्ञापन सौपकर मांग की थी कि, स्कूल के समय भारी वाहनों का प्रवेश समय बदला जाए, दिनांक 13.04.22 को एक ज्ञापन सोपकर एसडीएम निवेदन किया था कि, नागदा की फैक्ट्री द्वारा जिन मजदूरों को बंद किया है। उनको वापिस नौकरी पर रखा जाए, ताकि उनका घर परिवार चल सके। 

इस अवसर पर रतलाम जिला उपाध्यक्ष गोपाल सोलंकी, नगर उपाध्यक्ष सुनिल सोनार्थी, अजय परमार, राहुल, गोलू जटिया और भोला परमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।