NEWS : रतनगढ़ में भव्य कलश यात्रा और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, इस दिन होगी कृष्णलीला, तो ये वरिष्ठ गाएंगे खाटूश्याम के भजन, पढ़े खबर

रतनगढ़ में भव्य कलश यात्रा और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन,

NEWS : रतनगढ़ में भव्य कलश यात्रा और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, इस दिन होगी कृष्णलीला, तो ये वरिष्ठ गाएंगे खाटूश्याम के भजन, पढ़े खबर

रतनगढ़(शिवनंदन छिपा) स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी एवं स्वर्गीय जमनालाल  मूंदड़ा के आशीर्वाद से रतनगढ़ नगर के लक्ष्मी नारायण भगवान के नवनिर्मित मंदिर के शिखर कलश एवं शिव परिवार स्थापना के साथ-साथ सत्यनारायण मूंदड़ा एवं मूंदड़ा परिवार निंबाहेड़ा वालों के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 18से25 तारीख तक किया जा रहा है संत दिग्विजय रामजी महाराज अपने मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सुमधुर अमृतवाणी से कथा का रसपान कराएंगे।

प्रतिदिन आयोजन दिनांक 18 जनवरी गुरुवार को श्रीमद् भागवत महात्मय एवं कथा प्रारंभ होगी कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:30 बजे तक एवं इसी दिन प्रातः 9:00 बजे भव्य कलश एवं शोभायात्रा भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर से कथा स्थल तक जाएगी। दिनांक 19 जनवरी शुक्रवार को कपिल देवहूती संवाद सती चरित्र एवं ध्रुव चरित्र के बाद साय 7:30 बजे गरबा नृत्य का आयोजन होगा। दिनांक 20 जनवरी शनिवार को जड़ भरत संवाद नरसिंह अवतार प्रहलाद चरित्र एवं दिनांक 21 जनवरी रविवार को  कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा एवं साय7:30 बजे भव्य खाटू श्याम भजन संध्या एवं दरबार सेवा निंबाड़ा, गायक गोकुल शर्मा के द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी। दिनांक 22 जनवरी सोमवार को भगवान  कृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग का आयोजन होगा साथ ही साय 7:30 बजे भव्य भजन संध्या द्वारका मंत्री के द्वारा भजन की प्रस्तुति देंगे।

दिनांक 23 जनवरी मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे हल्दी का कार्यक्रम होगा इसी दिन उद्धव चरित्र एवं रुक्मणी विवाह होगा। दिनांक 24 जनवरी बुधवार को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष एवं कथा पूर्णाहुति के साथ-साथ श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन कथा वाचक ओम प्रकाश  वैष्णव के द्वारा 7:30 बजे किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम का स्थल तेलियां की बावड़ी वार्ड क्रमांक 7 में होगा। दिनांक 25 जनवरी गुरुवार को दोपहर 12:39 पर अभिजीत मुहूर्त में शिखर कलश शिव परिवार स्थापना एवं महाप्रसादी का आयोजन मूंदड़ा परिवार की ओर से किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए आयोजक सत्यनारायण मूंदड़ा सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अमृत वचन का श्रवण कर धर्म लाभ ले।