NEWS: ग्राम भाटखेड़ी में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, आज उमड़ा भक्तों का सैलाब, अंतिम दिन इनकी होगी घर वापसी, पढ़े खबर

ग्राम भाटखेड़ी में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन

NEWS: ग्राम भाटखेड़ी में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, आज उमड़ा भक्तों का सैलाब, अंतिम दिन इनकी होगी घर वापसी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के पंचायत परिसर बस स्टेंड पर गौसेवा समिति और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से नव दिवसीय श्रीराम कथा आयोजित की जा रही है। सोमवार को कथा आयोजन के आठवें दिन बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी लोग कथा आयोजन में पहुंचे। कथा वाचक पंडित कुलदीप शर्मा बांगरेड वाले के मुखारविंद से रामायण से जुड़े प्रसंगों का वर्णन किया जा रहा है। 

सोमवार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी लोगों ने पहुंच कथा श्रवण करी और भक्तिमय भजनों का नाचते झूमते हुए आनंद लिया। अंत में महाआरती के साथ प्रसादी वितरण की। आपको बता दे कि, मंगलवार को कथा आयोजन का अंतिम दिन है। मंगवाल को रावण वध ओर राम-सीता-लक्षण सहित अयोध्या वापसी के साथ नो दिवसीय श्रीराम कथा आयोजन का समापन किया जाएगा।