BIG NEWS: टायर चोरी मामला, मंदसौर SP का एक्शन, आरक्षक नरेन्द्र सोनी निलंबित, पर 108 के चालक के साथ मारपीट, किसने बरसाए लट्ठ...! पीड़ित के हाथ लगी कैप, घटनाक्रम भानपुरा थाने से जुड़ा, पढ़े खबर
टायर चोरी मामला, मंदसौर SP का एक्शन, आरक्षक नरेन्द्र सोनी निलंबित, पर 108 के चालक के साथ मारपीट, किसने बरसाए लट्ठ...! पीड़ित के हाथ लगी कैप, घटनाक्रम भानपुरा थाने से जुड़ा, पढ़े खबर
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले के भानुपरा थाने में टायर चोरी का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जहां एक और थाने में पदस्थ आरक्षक पर चोरी के आरोप लगे, फिर मंदसौर पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने बड़ा एक्शन लेते हुए थाने में पदस्थ आरक्षक नरेन्द्र सोनी को निलंबित कर दिया।
वहीं मंगलवार को टायर चोरी की कहानी से जुड़ा एक और घटनाक्रम सामने आया है। 108 के चालक के साथ मारपीट की। चालक गिरीश का कहना है कि, उसके साथ दो पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की। जिससे उसके सिर में चोट आई, मारपीट के दौरान एक आरक्षक की कैप मौके पर ही गिर गई। जिसके बाद उसे शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि, भानपुरा थाने का एक वीडियो सामने आया था। जिसमे थाने में पदस्थ आरक्षक जब्ती की गाड़ी का टायर निकालते दिख रहा है। आरोप है कि, आरक्षक ने गाड़ी के पहिए चोरी कर लिए। यहां के डायल 108 वाहन के ड्राइवर ने आरक्षक पर गाड़ी के पहिए चोरी करने के आरोप लगाए, उन्होंने यह वीडियो भी थाने में दिया।
108 वाहन ड्राइवर गिरीश नाडिया ने बताया था कि, मैं सुबह लोकेशन गांव बाबुल्दा से भानपुरा थाने पर गया तो सुबह 5:30 बजे से 6 बजे के बीच आरक्षक नरेंद्र सोनी वह पंचर वाला मोबाइल की लाइट के उजाले में जब्ती की गई, गाड़ियों के टायर निकाल रहे थे। मैंने मोबाइल से इसके वीडियो भी बनाए। मेरे विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी, गालियां दी और मुझे थप्पड़ मारकर भाग गए।