NEWS : सीआरपीएफ ने मनाया शौर्य दिवस, बेंड की धुन पर राष्ट्रीय गीतों का हुवा प्रदर्शन, किया स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं को याद, पढ़े खबर

सीआरपीएफ ने मनाया शौर्य दिवस, बेंड की धुन पर राष्ट्रीय गीतों का हुवा प्रदर्शन,

NEWS : सीआरपीएफ ने मनाया शौर्य दिवस, बेंड की धुन पर राष्ट्रीय गीतों का हुवा प्रदर्शन, किया स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं को याद, पढ़े खबर

नीमच, आज सीआरपीएफ शौर्य दिवस के अवसर पर नागरिकों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र द्वारा शौर्य सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 4 अप्रेल व 6 अप्रेल को ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ बैंड की धुन के माध्यम से राष्ट्रीय गीतों का प्रदर्शन किया जा रहा है,

इसी कड़ी में आज सीआरपीएफ ग्रुप द्वारा फोर जीरो भारतमाता चौराहे पर सीआरपीएफ बैंड की धुन पर राष्ट्रीय गीतों का प्रदर्शन किया गया, वही आगामी 6 अप्रेल को भी यह आयोजन सरदार पटेल प्रतिमा सीआरपी पर आयोजित किया जाएगा, यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव देश की हिफाजत देश की सुरक्षा स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं को समर्पित है, 9 अप्रैल को ही भारत पाक के युद्ध में सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन ने गुजरात के रणकच सरदार टाकपोस्ट पर पाक को हराया था,

तभी से हर वर्ष 9 अप्रैल को अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का यह आयोजन किया जाता है, आयोजन के पीछे नागरिकों में देश प्रेम की भावना जागृत करना है, बैंड प्रदर्शन के दौरान डीआईजी एसएलसी खूप,उप कमांडेंट देवेंद्र सिंह नेगी, इंस्पेक्टर महेश कुमार विश्वकर्मा, सीआरपीएफ के अधिकारीगण और जवान मौजूद रहे, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मोहन राणावत, तरुण बाहेती, विनीत पाटनी और गणमान्य नागरिक भी प्रदर्शन के दौरान सम्मिलित रहे,