BIG NEWS: रामपुरा में धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, जब निकला चल समारोह, तो नई सोच के साथ दिखा नया जोश, विभिन्न संगठनों ने किया भव्य स्वागत, एकता और भाईचारे का ये संदेश भी, पढ़े ये खबर
रामपुरा में धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, जब निकला चल समारोह, तो नई सोच के साथ दिखा नया जोश, विभिन्न संगठनों ने किया भव्य स्वागत, एकता और भाईचारे का ये संदेश भी, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। भगवान विष्णु के छठे अवतार सकल ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव रविवार को नगर में समाजजनों ने धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया, जो नगर के जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर छोटा बाजार, सूरज घाट, लालबाग, शिवाजी चौराहा होता हुआ बड़े बाजार स्थित स्वर्णकार मांगलिक भवन पहुंचा।
इस दौरान नगर परिषद, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, अंजुमन इस्लाम जमात, माणक चौक समिति, प्रेस क्लब, भाजपा व कांग्रेस संगठन सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा चल समारोह का बड़े ही उत्साह से पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत भी किया। वहीं समारोह में शामिल समाजजनों के लिए शीतल जल की व्यवस्था भी की गई।
आपकों बता दें कि, चल समारोह में पुरुष पूर्ण अनुशासन के साथ श्वेत वस्त्र में एवं महिलाएं केसरिया धारण किए पंक्ति बद्ध चल रहे थे। समारोह का समापन स्थानीय स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ। जहां कार्यक्रम सहित स्नेह भोज का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा। अंत में समाज अध्यक्ष अशोक जोशी, संरक्षक राधेश्याम सारू द्वारा सभी स्वागतकर्ताओं, प्रशासन-पुलिस एवं नगर परिषद का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
देखने को मिला आरसी भाईचारा, दिया बड़ा संदेश-
भगवन परशुराम की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान लालबाग परिसर भी पहुंची। यहां आपसी भाईचारा और एक सकारात्मक संदेश विभिन्न समाजजनों ने दिया। एक और जहां विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के बैनर तले पूरे जोश के साथ जुलूस का स्वागत किया जा रहा था, तो वहीं दूसरी और अंजुमन इस्लाम कमेटी द्वारा भी पूरे उत्साह के साथ चल समारोह का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही इसी परिसर में नगर परिषद एवं भाजपा संगठन के लोग भी परशुराम की आवभगत में पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत करते नजर आये। ऐसे में रविवार के दिन रामपुरा नगर से आपसी भाईचारे के संदेश के साथ सकारात्मक सोच जिलेवासियों तक पहुंची।