NEWS: नीमच जिले में यहां होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन, मालवीय समाज की आवश्यक बैठक संपन्न, गोविंद बिलोदिया अध्यक्ष नियुक्त, पढ़े खबर

नीमच जिले में यहां होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन

NEWS: नीमच जिले में यहां होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन, मालवीय समाज की आवश्यक बैठक संपन्न, गोविंद बिलोदिया अध्यक्ष नियुक्त, पढ़े खबर

चीताखेड़ा। अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी बाबरुलाल मालवीय सेमली चंद्रावत की अध्यक्षता में मालवीय बलाई समाज धर्मशाला भादवामाता में नीमच जिलाध्यक्ष राधेश्याम सियार के मार्गदर्शन में भादवामाता धर्मशाला समिति संस्थापक पूर्व अध्यक्ष अशोक खींची पिपलिया मंडी, अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज युवा संगठन जिलाध्यक्ष आनंद पिछोलिया नीमच, भादवामाता सम्मेलन पूर्व अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, संगम पत्रिका संपादक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मालवीय डिकेन, पूर्व धर्मशाला समिति सचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़, भादवामाता सामूहिक विवाह सम्मेलन पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल पंचोली की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में विशेष रूप से नीमच तहसील अध्यक्ष भैरूलाल मालवीय, कंवरलाल मालवीय भादवामाता, जिला सचिव बाबूलाल सांखला, तुलसीराम मालवीय, राकेश मालवीय, डमरलाल मालवीय जवासा, जेतराम मालवीय सावन, नंदलाल सिसोदिया नीमच, प्रकाश बिलोदिया कुकड़ेश्वर, विक्रम गहलोत लसूडिया कदमाला, डॉक्टर गोपाल मालवीय विशनिया, पत्रकार प्रभुलाल सियार बरडिया, अर्जुन मालवीय साबाखेड़ा मैं उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किये।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय मालवीय मेहर बलाई समाज का 18 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक- 18 अप्रैल को विशाल पैमाने पर महामाया भादवामाता में आयोजित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित समाजजनों द्वारा सर्वानुमति से भादवामाता सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर को नियुक्त किया। बैठक में पांच जोड़ों के पंजीयन की शुरुआत से 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन भादवामाता की भव्य तैयारियां प्रारंभ की।

बैठक में मृत्यु भोज सीमित कर भोजन में सिर्फ दाल, पुरी, नुक्ति, सेव बनाने, लाण प्रथा बंद कर अपने परिवारजनों की स्मृति में अपने ही गांव के स्कूल, मंदिर, गौशाला, मुक्तिधाम एवं शिक्षा के क्षेत्र में दान पुण्य करना चाहिए। सगाई संबंध एवं विवाह समारोह कार्यक्रम सोच समझकर करें। सगाई एवं विवाह करने के पश्चात हमेशा उसे जीवन भर निभाने का प्रयास करें। समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले समाजजनों का प्रतिवर्ष सम्मान समारोह आयोजित करने एवं अपने समाज के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने को लेकर चर्चा करते हुए उपस्थित समाजजनों ने निर्धन छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए तन, मन, धन से पूरा-पूरा सहयोग देने की बात कही।

मालवीय समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। समाज में किसी के भी परिवार में कम उम्र के व्यक्ति के निधन पर मृत्यु भोज पूरी तरह से बंद किया जाएगा। समाज के किसी भी प्रकार के भोजन कार्यक्रम में प्रथम पंक्ति में महिला और बच्चों को भोजन करवाया जाएगा। भोजन करने के पश्चात सभी लोग अपनी पत्तल दोने स्वयं उठाकर कचरा पेटी में डालें। समाज में किसी भी प्रकार के वाद विवाद को समाज की बैठक का आयोजन कर उसमें दोनों परिवार को  एक साथ बिठाकर निर्णय लिया जाएगा। 

दिनांक 18 अप्रैल 2024 को अखिल भारतीय मालवीय समाज का 18 सामूहिक विवाह सम्मेलन 18 जोड़ों के साथ गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित पाणिग्रहण संस्कार करवाया जाएगा। बैठक में वर की उम्र 21 वर्ष और वधू की उम्र 18 वर्ष अनिवार्य होना चाहिए। जिसका वर वधु के पालक गण सम्मेलन समिति के सदस्यों को पंजीयन करवाते समय जन्म दिनांक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ जमा करवाए। मालवीय समाज की सामाजिक जनगणना करने का भी निर्णय लिया गया।

समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में सम्मिलित होकर मदद करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक एकता और उन्नति के लिए अनेक प्रस्ताव उपस्थित समाजजनों द्वारा रखे गए। भादवामाता मालवीय बलाई समाज की धर्मशाला में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी समाजजनों द्वारा सर्वानुमति से उक्त सभी प्रस्ताव पास किए गए, और समाज सुधार में लिए गए सभी निर्णयों को पंपलेट छपवाकर प्रत्येक गांव में समाज के प्रत्येक घरों तक पहुंचाये जाएंगे।

बैठक में मुख्य रूप से अनिल मालवीय पिपलिया रावजी, हीरालाल मालवीय दूदरसी, भेरूलाल मालवीय धनोरिया कलां, कुशल मालवीय सारेलिया, गोपाल मालवीय बमोरा, रमेश परमार हांसपुर, ईश्वरलाल सोलंकी बरडिया, बद्रीलाल मालवीय मरजीवी, नंदलाल सिसोदिया नीमच, कोमल मालवीय जालीनेर, घीसालाल मालवीय, फूलचंद परिहार नारायणगढ़, मोहनलाल चौहान मनासा, बापूलाल मालवीय, देवकिशन मालवीय, राजेंद्र मालवीय कनेरा, श्यामलाल मालवीय जमुनिया कलां, प्रकाश मालवीय, कैलाश मालवीय बनी, प्रभुलाल पालडिया लसूडिया नलवा, आनंद पिछोलिया आमलीभाट, भारत चौहान, बाबूलाल मालवीय सेमली, रवि बिलोदिया, घीसालाल सियार, मुकेश मालवीय आदि अनेक समाजजन उपस्थित हुए। समाज की अगली बैठक अगले रविवार को भादवा माता जी में आयोजित की जाएगी। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष राधेश्याम सियार अध्यापक द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन मनासा तहसील अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर द्वारा व्यक्त किया गया।