BIG NEWS: दूकान में बैठा मालिक, कर्मचारी ने किया हथियार से हमला, FIR के बाद भारत चढ़ा पुलिस के हत्थे, भैंसोदा गोलीकांड के दो आरोपी भी गिरफ्तार, मामला- मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

दूकान में बैठा मालिक, कर्मचारी ने किया हथियार से हमला, FIR के बाद भारत चढ़ा पुलिस के हत्थे, भैंसोदा गोलीकांड के दो आरोपी भी गिरफ्तार, मामला- मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

BIG NEWS: दूकान में बैठा मालिक, कर्मचारी ने किया हथियार से हमला, FIR के बाद भारत चढ़ा पुलिस के हत्थे, भैंसोदा गोलीकांड के दो आरोपी भी गिरफ्तार, मामला- मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

मंदसोर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा गंभीर अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित गया है। जिसके पालन में गरोठ एएसपी महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी गोपाल सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भानपुरा अवनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे भेंसोदा मंडी चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय की टीम को सफलता मिली हे। 

जानकारी के अनुसार दिनांक- 24 सितम्बर को फरियादी अंकीत पिता गिरधारीलाल पाटीदार (26) निवासी भेसोदा अपनी दुकान में बैठा था। तभी भारत पिता मांगीलाल धोबी दराता लेकर दुकान में घुसा, और जान से मारने की नीयत से अंकीत के उपर हमला कर दिया। इसी दौरान पास बेठे राजकुमार पाटीदार ने भारत को धक्का दिया, और आरोपी नीचे गिर गया। 

इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ देखकर जंगल की तरफ भाग गया। फरियादी को घायल अवस्था में कोटा रेफर किया। जिसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी भारत पिता मांगीलाल धोबी के विरुद्ध धारा- 307, 449 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी की जानकारी लोकल ग्रुप पर दी गई, जो भेसोदा कस्बे के नागरीको के द्वारा भी पुलिस टीम के साथ आरोपी की तलाश खेतों में की गई। इस पर टीम के द्वारा आरोपी भारत पिता मांगीलाल धोबी (43) निवासी भेंसोदा को गिरफ्तार किया। 

साथी ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीते साल 2021 में भेसोदा में हुए गोली कांड के फरार आरोपी युवराज पिता जसवंत राव ढोली (21) और विनय पिता राकेश गुर्जर (20) दोनों निवासी भेंसोदा थाना भानपुरा को गिरफ्तार किया। 

पुलिस टीम- 

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी भानपुरा, उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी, सउनि जी.एस यादव, देवीसिंह डामोर, प्रआर गंगाचरण, नरेन्द्र चोधरी और आरक्षक धर्मेश बैरागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।