NEWS: सावन का आखरी सोमवार, भवानीमंडी में निकली भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी, उमड़ा जनसैलाब, पढ़े खबर

सावन का आखरी सोमवार, भवानीमंडी में निकली भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी, उमड़ा जनसैलाब, पढ़े खबर

NEWS: सावन का आखरी सोमवार, भवानीमंडी में निकली भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी, उमड़ा जनसैलाब, पढ़े खबर

भवानीमंडी। नगर में सावन के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी बड़ी धूम दाम से निकाली गई। शाही सवारी के दौरान राधेश्याम मंदिर से ठाकुर जी व भोलेनाथ का हरि हर मिलन पोस्ट आफिस रोड पर हुआ। 

मंदिर विकास समिति ट्रस्ट हरीश योगी ने बताया कि, भगवान भोले नाथ प्रचीन शिवालय मंदिर से पूरे ताशे, गाजे, बाजे के साथ शाही पालकी में बैठकर नगर भ्रमण पर निकले, जहां लोगों द्वारा भोले की शाही सवारी का इंतजार कर रहे भक्तों ने महादेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान शाही सवारी का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। पूरे शहर में 101 तोरणद्वार लगाए गए। 

भगवान भोले नाथ की अगवानी करने के लिए हर समाज पलंग पावड़े बिछाने के लिए तैयार था। जहां भोले के भक्ति ने बाबा पर जम कर फूलों की वर्षा की। शाही सवारी के दौरान पोस्ट आफिस रोड पर राधे श्याम मंदिर से पालकी में बहुत ठाकुर महादेव से मिलने आये। जहां हरि ओर हर का मिलन हुआ इस दौरान दोनों देवताओं की महाआरती की गई। 

इस पूरी शाही सवारी में, दिल्ली साई इवेंट की झाकिया व मध्यप्रदेश के नीमच के कलाकारों द्वारा झांकियों की मनमोहक प्रस्तुतिया दी वही महाकाल की नगरी उज्जेन डमरू झांझ पार्टी, झाबुआ का आदिवासी नाच, ताशे बाजे डोल नगाड़े तोपे आकर्षण का केंद्र रही। 

इस शाही सवारी में कौमी एकता की मिसाल भी देखने कों नजर आई। जहां जामा मज्जित के यहां मुस्लिम समुदाय के लोग भी शाही सवारी का भव्य स्वागत किया। वही मंदिर समिति अध्यक्ष का साफा श्रीफल भेंट कर बहुमान किया। पूरी शाही सवारी में भेले के भक्त डीजे की धुनों पर झूमते नाचते चले। इस दौरान पुलिस प्रशाषन पूरी तरह मुस्तेद रहा।