BIG NEWS : झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फेक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोग झुलसे, इन्हें गंभीर हालत में किया रेफर, पढ़े खबर
झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फेक्ट्री में लगी भीषण आग
नीमच। जिले के झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मालवा पेट्रो फैक्ट्री सोमवार सुबह उस वक्त चीख-पुकार से दहल गई, जब मशीन मेंटेनेंस के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। टायर से कोक और रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पाद बनाने वाली इस फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुबह करीब 11 बजे जब मजदूर जमीन से करीब 7 फीट की ऊंचाई पर मशीन की वेल्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक आग की लपटें भभक उठीं। आग इतनी तेज थी कि वहां काम कर रहे चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए। जान बचाने की जद्दोजहद में एक मजदूर ने तो ऊंचाई से ही छलांग लगा दी, जिससे वह झुलसने के साथ ही पैर में फ्रैक्चर होने से गंभीर घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। एएलएस पायलट पंकज बैरागी, ईएमटी परमानंद पाटीदार और बीएलएस पायलट रमेश चंद्र पाटीदार ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में बामनिया केलुखेड़ा निवासी लालूराम (40) पिता कन्हैया लाल बावरी, नीमच निवासी रिजवान (35) पिता शामिल, छोटी सादड़ी निवासी मिठूलाल (21) पिता जगदीश मीणा और राजसमंद निवासी सोहेल (22) पिता अनार खान शामिल हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद लालूराम और रिजवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया है, जबकि अन्य दो का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मजदूरों से बिना किसी सेफ्टी किट या सुरक्षा संसाधनों के खतरनाक काम कराया जा रहा था, जिसके कारण यह बड़ा हादसा पेश आया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
