BIG NEWS : नीमच कृषि उपज मंडी चुनाव, गोपाल गर्ग (GG) ने भरा अपना नामांकन, फार्म भरने का अंतिम समय यह, पढ़े खबर

नीमच कृषि उपज मंडी चुनाव

BIG NEWS : नीमच कृषि उपज मंडी चुनाव, गोपाल गर्ग (GG) ने भरा अपना नामांकन, फार्म भरने का अंतिम समय यह, पढ़े खबर

नीमच। कृषि उपज मंडी नीमच में व्यापारी संघ के चुनाव की घोषणा हो गई है, और गोपाल गर्ग (जीजी) ने अपना पहला नामांकन दाखिल कर दिया है। यानी व्यापारी में सदस्यों की उम्मीदवारी के लिए उनका नाम सबसे पहले सामने आया है। आपकों बता दें कि, नामांकन भरने का समय सोमवार और मंगलवार को है। 

गौरतलब है कि, सालों बाद नीमच मंडी में व्यापारी संघ के चुनाव होने जा रहे है। 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो चुकी थी। विगत कई वर्षो से अध्यक्ष पद पर अब तक राकेश भारद्वाज काबिज रहे है, और चुनाव की घोषणा के बाद व्यापारियों में उत्साह सा देखने को मिल रहा है। वहीं 10 कार्यकारणी सदस्य चुने भी चूने जाएंगे। जिनमे से ही बाद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव सहित अन्य पदों पर नियुक्ति करेंगे।