BIG NEWS : पिपलियामंडी में चंद सेकंड के लिए कांपी धरती, डरे-सहमे लोग निकले घरों से बाहर, क्या भूकंप के है ये झटके...! सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल, पढ़े खबर

पिपलियामंडी में चंद सेकंड के लिए कांपी धरती

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। पिपलियामंडी क्षेत्र में गुरूवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। 

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, कुछ सेकंड तक धरती हिलती हुई महसूस हुई, जिसके बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए, यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, हालांकि प्रशासन की और से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भूकंप की तीव्रता और केंद्र (एपिसेंटर) की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी हिंदी खबरवाला तक पहुंचे है, जिसमे चंद सेकंड के लिए महसूस हुए भूकंप के झटके दिखाई दिए।