ELECTION NEWS : जिला कलेक्टर और SP पहुंचे मल्हारगढ़ क्षेत्र, अति संवेदनशील व सामान्य मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए ये आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
जिला कलेक्टर और SP पहुंचे मल्हारगढ़ क्षेत्र, अति संवेदनशील व सामान्य मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए ये आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
मंदसौर। जिला कलेक्टर गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मल्हारगढ़ तथा गरोठ के संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा सामान्य मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों ही अधिकारी क्षेत्र के मुंदड़ी, पहेड़ा और मगरा केंद्रों पर भी पहुंचे। कलेक्टर ने मतदान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, मतदान करवाने में सतर्कता बरतें, तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। इसके साथ ही बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को पहले मतदान करवाएं। अगर कोई व्यक्ति बीमार है, तो उसे भी पहले मतदान करवाएं। मतदाताओं से कहा कि, प्रत्येक गांव में हर मतदाता अपने मत का उत्साह एवं निष्पक्षता के साथ प्रयोग कर रहा है। हर मतदाता अपने मत की ताकत का आज सही उपयोग करके बता रहा है।
जिला कलेक्टर ने मतदाताओं से कहा कि, हर मतदाता का मत बेहद कीमती है। इसका सही उपयोग करें। मतदान कर्मियों से भी कहा कि वे शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करवाएं। इस दौरान मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। मतदाताओं द्वारा मतदान प्रारंभ होने से पूर्व ही लंबी-लंबी कतारों में मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हुए मतदान का संदेश भी दिया। मतदान केंद्र पहुंच कर मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी वोट की आहुति दी एवं युवा पीढ़ी को आगामी मतदान दिवस पर सहभागिता निभाने की अपील भी की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी तथा मतदान करने आए मतदाताओं से चर्चा की। पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र के अंदर जो मतदाता मतदान करने आते हैं, उनका मोबाइल बंद रहे तथा कोई भी अभिकर्ता को भी फोटो एवं आईडी कार्ड के बिना मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा सुरक्षा हेतु सभी पुलिस के जवान भी मतदान केंद्र के गेट में उपस्थित रहें।
मतदाताओं को समझाइश देते हुए कहा कि, हर मतदाता का मतदान बेहद कीमती होता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्रात्मक देश है। जहां हर व्यस्क नागरिक अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है। हर मतदाता का सरकार बनाने में अहम रोल है। हर एक वोट अमूल्य है। मतदाताओं से मतदान के संबंध में चर्चा की तथा उनके मतदान के प्रति उत्सुकता को देखकर उनकी सराहना भी की।