BIG UPDATE: बड़े पैमाने पर ब्लेक गोल्ड की स्मगलिंग, कार को बनाया जरिया, सूचना पर पिपलिया मंडी पुलिस ने धरा, मौके से बालागुड़ा गोविन्द व नेनोरा का प्रकाशचंद्र चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

बड़े पैमाने पर ब्लेक गोल्ड की स्मगलिंग, कार को बनाया जरिया, सूचना पर पिपलिया मंडी पुलिस ने धरा, मौके से बालागुड़ा गोविन्द व नेनोरा का प्रकाशचंद्र चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

BIG UPDATE: बड़े पैमाने पर ब्लेक गोल्ड की स्मगलिंग, कार को बनाया जरिया, सूचना पर पिपलिया मंडी पुलिस ने धरा, मौके से बालागुड़ा गोविन्द व नेनोरा का प्रकाशचंद्र चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थो की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोतम सोलंकी एवं अतिरिक्त प्रभार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध अफीम का परिवहन करते दो कार सवारों को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 29.04.2021 को पिपलियामण्डी पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए पावागढ़ माताजी मंदिर के सामने कनघट्टी रोड पर घेराबंदी की। इस बीच एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक आरजे 09 सीबी 0021 को रोका। जहां तलाशी के दौरान अल्टो कार की पेट्रोल टेंक में बनाई गई स्कीम से 05 पार्दशी पोलिथिन की थैलियो में भरी 15 किलोग्राम अवैध अफीम व 03 ओपो कम्पनी के एन्ड्राईड मोबाईल बरामद किये गये।

वहीं कार सवार दो तस्करों गोविन्द पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम बालागुढ़ा व प्रकाशचन्द्र पिता सुन्दरलाल पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम नेनोरा को गिरफ्तार इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 131/22 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
किया गया जो उक्त प्रकऱण में विवेचना जारी है एंवं गिरफ़्तारी आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत्र के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।

इनकी रही कार्यवाही- उक्त कार्यवाही उनि. राकेश चौधरी, भरत चावड़ा, सउनि. अर्जुन सिंह परिहार, प्रआर. आशीष बैरागी, आर. वाजीद खान, करण गुर्जर, देवेन्द्र सिंह हाडा, अनिल शर्मा, शैतान कछावा, प्रीतम सांखला, राहुल पानीवाल, मआर. शिल्पा यादव, दुर्गा कुंवर राठौड़ द्वारा की गई। अब पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को   पुरस्कृत किया जावेगा।