BIG NEWS: मेशी शोरूम से एसपी कार्यालय तक नारेबाजी, फिर पुलिस कप्तान के नाम ज्ञापन, हत्या का आरोप, और सख्त कार्यवाही की मांग, मामला ट्रांसपोर्ट में मिली युवक की लाश का, पढ़े खबर
मेशी शोरूम से एसपी कार्यालय तक नारेबाजी
नीमच। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के सदस्य मंगलवार को स्थानीय मैशी शोरूम चैराहा पर एकत्रित हुए, जहां से सभी सदस्य नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, और एक ज्ञापन एसपी के नाम दिया।
ज्ञापन में इन्होंने बताया कि, बीती दिनांक- 22 फरवरी को संतोष पिता रमेशचन्द्र मेघवाल निवासी बनेडा, थाना रामपुरा की लाश कर्नाटक महराष्ट्र रोड़ लाईन्स डूंगलावदा के आफिस के पंखे से लटकती मिली थी। मृतक संतोष का मूह कपड़े से बंधा हुआ था। दोनों हाथ पीछे साईड काले कपड़े से बंधे होना पाये गये थे। मृतक संतोष का जिला चिकित्सालय में पीएम करवाया गया। परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर मृतक स्वयं फांसी लटका नहीं है, किसी के द्वारा उत्सकी हत्या की गई है। कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 174 जाप्ता फौजदारी के तहत अज्ञात के विरूद्ध धारा- 302 के तहत अपराध क्रमांक- 0041/2024 पर दिनांक- 30 फरवरी को दर्ज किया। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा इतिश्री कर ली, और इसमें कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई।
संगठन के माध्यम से हम निवेदन करते हैं कि, मृतक संतोष की हत्या करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों से करवाई जावे एवं उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन करवाया जाये एवं दोषीयों के विरुद्ध कार्यवाही की जाना न्यायोचित है, तथा निवेदन है कि, मृतक के परिजनों को रु पचास लाख रूपये मुआवजा राशि आर्थिक मदद के रूप में दिलवाई जावे। परिवार के किसी सदस्य को शासकीय नौकरी दिलवाई जाएं।
घटना के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई त्वरित कार्यवाही उक्त प्रकरण में नहीं की गई है, यदि 7 दिवस में हमारी मांगों की ध्यान नही दिया जाता है, तो उग्र आदोलन किया जावे। जिसकी समस्त जवाबदारी आप शासन, प्रशासन की रहेगी। अतः ज्ञापन संगठन के माध्यम से पेश कर निवेदन कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मांगों पर विचार कर शीघ्र न्याय दिलाने की कृपा करें।