NEWS: आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, कुत्त्तों के आतंक से मुक्ति की मांग, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

NEWS: आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, कुत्त्तों के आतंक से मुक्ति की मांग, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका हाय हाय... नगर पलिका होश में आओ होश में आओ... आमजन को कुत्तो के आतंक से बचाओ आतंक से बचाओ... के गगनभेदी नारे लगाते हुए आप के कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम से ज्ञापन देकर मांग की गई कि, तुरंत सकारात्मक कार्यवाही कर जनता को कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाये।

ज्ञापन में बताया कि, नगर पालिका क्षेत्र के साथ ही सम्पूर्ण जिले में कुत्तो का आतंक काफी बढ़ गया है। राह चलते लोगों को कुत्तों के काटने की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। कुछ समय पूर्व इंदौर और भोपाल में मासूमों पर हुए कुत्तों के हमलों की घटना दिल दहलाने वाली रही है। इन घटनाओं में मासूमों की अकाल मृत्यु हो गई थी। इस प्रकार की घटनाएं नीमच शहर के साथ ही जिले में न हो इसकी हम उम्मीद करते हैं। 

समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी आप तक भी पहुंची होगी कि, प्रतिदिन शहर में 5 से 10 घटनाएं कुत्तो के काटने की सामने आ रही हैं। साथ ही कुत्तों का वाहनों एवं छोटे छोटे बच्चो की साइकिलों  के पीछे भागने से रोड एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। आज हालत इतने बदतर हो गए हैं कि, आमजन अपने बच्चो को घर से बाहर भेजने तक से डरने लगे हैं। बुजुर्ग और महिलाएं जो सुबह-शाम घूमने जाते थे वे भी अब कुत्तों के आतंक की वजह से घर मे ही रहना अधिक सुरक्षित समझने लगे हैं।

शहर और जिले में कुत्तों के बढ़ते आतंक की ओर श्रीमान का ध्यान आकर्षित कराते हुए आम आदमी पार्टी ने जनहित में कलेक्टर  से मांग की है की कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द इनकी नसबंदी प्रारम्भ करवाई जाए, कुत्तो को नियमानुसार पकड़कर गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा जाए, लापरवाही और उदासीनता बरते बिना तत्काल प्रभाव से शहर में आतंक फैला रहे कुत्तो को पकड़कर ट्रेचिंग ग्राउंड पर बनाए गए नपा के सेल्टर हाउस में शिफ्ट किया जाए। 

जिला अस्पताल के साथ ही जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो पर कुत्ता काटने के उपरांत लगने वाले इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए जाए। देखने में आ रहा है कि, पिछले लम्बे समय से नगर पालिका प्रशासन पशु प्रेमियों का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है। हम  मांग करते हैं कि, आप दोनों ही पक्षों के साथ मीटिंग कर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करवाने का कष्ट करें।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की  आप जनहित में आम आदमी पार्टी की ओर से जनहित में उठाए गए उक्त विषय पर सकारात्मक सहयोग प्रदान करे । यदि हमारी उक्त मांगों पर 7 दिवस में कोई सकारात्मक परिणाम नजर नहीं आए तो हमें इस गंभीर हो चुकी समस्या के निराकरण के लिए पीड़ित पक्षों के साथ उग्र  आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी। 

आज के ज्ञापन के समय सामाजिक संघटनो में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष्य किशोर बागड़ी, सचिव डा राकेश वर्मा, रमेश मोरे, भारतीय सुभास सेना अध्यक्ष्य लक्ष्मीनारायण तोतला, पेंशनर संघ के बोरीवाल, केके कर्णिक एवं आम आदमी पार्टी के नवीन कुमार अग्रवाल, डा राजू पाल, उदयलाल अग्रवाल, महिलाशक्ति की रिजवाना खान, विनोद कुमार पंवार, जाबिर हुसैन, जानकीलाल पाटीदार, भंवरलाल जबड़ा, झुंझर अली बोहरा, भारत पाटीदार, कैलाश जोशी और राकेश चौहान एवं अन्य साथी उपस्थित रहे.।