NEWS: मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर 26 को नीमच में, इन बीमारी वाले मरीजों की होगी जांच, पढ़े खबर

मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर 26 को नीमच में, इन बीमारी वाले मरीजों की होगी जांच, पढ़े खबर

NEWS: मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर 26 को नीमच में, इन बीमारी वाले मरीजों की होगी जांच, पढ़े खबर

नीमच। गुजरात के प्रसिद्ध मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर 26 नवम्बर शनिवार को नीमच जिले के मीडियाकर्मियों से सौहार्दपूर्वक माहौल में रूबरू होंगे।  इस दौरान न्यूरोइंटर्वेन्शन और स्ट्रोक, नेफ्रोलोजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट एचपीबी सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर पुरे देश में अपने सफल इलाज की जानकारी शनिवार की शाम 06.00 बजे होटल देव रेसीडेन्सी, महिन्द्रा शो-रुम, नीमच पर प्रदान की जावेगी।

प्रेस ब्रीफिंग की अध्यक्षता डॉ मुकेश ऍन शर्मा डायरेक्टर, न्यूरोइंटर्वेन्शन और स्ट्रोक, डॉ सिध्धार्थ मावाणी डायरेक्टर, नेफोलोजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ, डॉ. विकास डी. पटेल डायरेक्टर, एचपीबी सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ करेंगे।

इसीक्रम में मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नीमच में चौधरी नर्सिंग होम पर विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मस्तिष्क रोग (लकवा, मिर्गी, ताण, सिरदर्द माईग्रेन), किडनी (डायलिसिस, गंभीर रीनल फैल्यर, पेशाब की नली में इन्फेक्शन, किडनी ट्रांसप्लांट) और लिवर (लिवर सिरोसिस, लिवर कैंसर, हिपेटाईटिस, लिवर ट्रान्सप्लान्ट) संबंधित अन्य बीमारियां वाले मरीज़ो को भी जांचा जाएगा । इस दौरान मरीजों को अपनी पुरानी रिपोर्ट लाना जरुरी रहेगी।