BIG NEWS: नीमच के राइडर हो जाओं सावधान...! शहर में मचाया हुड़दंग, तो खैर नहीं, अगर आ गए पुलिस के घेरे में, पहले बाइक होगी जप्त, फिर निकलेगा ये सामन, और फेर देंगे रोड़ रोलर, जैब भी करनी पड़ेगी ढीली, पढ़े ये खबर

जैब भी करनी पड़ेगी ढीली

BIG NEWS: नीमच के राइडर हो जाओं सावधान...! शहर में मचाया हुड़दंग, तो खैर नहीं, अगर आ गए पुलिस के घेरे में, पहले बाइक होगी जप्त, फिर निकलेगा ये सामन, और फेर देंगे रोड़ रोलर, जैब भी करनी पड़ेगी ढीली, पढ़े ये खबर

नीमच। अगर आप भी बाइक के शौकिन है, तो शहर में अब आपकों जरा नहीं, बल्कि बहुत ज्यादा संभलकर चलना पड़ेगा। अगर यातायात पुलिस की नजर जो आप पर पड़ गई ना, तो फिर आपकी खैर नहीं...! पुलिस की कार्यवाही में जुर्माना तो आपकों भुगतना पड़ेगा हीं.. साथ ही आपकी आपकी में लगे बैफिजुल उपकरण भी चंद मिनटों में मिट्टी में मिल जाएंगे। 

दरअसल, इन दिनों शहर के चप्पे-चप्पे पर यातायात पुलिस तैनात है, और लापरवाहों के साथ हुड़दंग मचाने वाले बाइक चालकों के खिलाफ एक्शन ले रहीं है। पुलिस की टीम ने शहर में मौजूद ऐसे कई राइडरों को रंगे हाथ पकड़ा है, जिन्होंने अपनी बुलेट बाइक में मोडिफाइड सायलेंसर और तेज ध्वनी वाले हाॅर्न लगाएं हुए थे। इनके खिलाफ चालानी कार्यवाही तो पुलिस की और से की ही गई, साथ ही मोडिफाइड सायलेंसर और हाॅर्न भी खुलवाते हुए जप्त किए। 

जिसके बाद बुधवार सुबह स्थानीय पुलिस कंट्रौल रूम परिसर में एएसपी सूंदर सिंह कनेश और यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत पहुंचे। साथ ही अन्य पुलिस जवान भी यहां एकत्रित हुए, और जप्ती में लिए गए सभी हाॅन और सायलेंसर को एक सिरे से जमीन पर बिछाया और इन पर रोड़ रौलर फैरते हुए चकनाचुर कर दिया। एएसपी कनेश ने बताया कि, आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। अगर उसके बार भी बाइक चालक नहीं मानते है, तो उनके खिलाफ और भी वैधानिक कार्यवाहियां की जाएगी।