NEWS: खुशखबर... खाचरौद में बनने वाले सीएम राइज स्कूल की लागत डेढ़ गुना बढ़ी, अब 24 करोड़ से होगा निर्माण, पूर्व विधायक ने कहीं ये बात, पढ़े खबर
खुशखबर... खाचरौद में बनने वाले सीएम राइज स्कूल की लागत डेढ़ गुना बढ़ी
नागदा। शिक्षा के क्षेत्र से अच्छी खबर सामने आई हैं। कक्षा केजी से बाहरवी तक छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए भाजपा की शिवराज सरकार ने प्रदेशभर में बनने वाले सीएम राइज स्कूल की लागत बढ़ाकर डेढ़ गुना तक कर दी हैं। नागदा-खाचरौद विधानसभा के खाचरौद को सीएम राइज स्कूल की सौगात मिली हैं। पहले स्कूल का निर्माण 15 करोड़ रुपए से होना था। अब शिवराज सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास करके स्कूल निर्माण की लागत 24 करोड़ रुपए कर दी हैं। जिसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी हैं।
पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने बताया कि, नागदा की तरह खाचरौद को भी विकास कार्यो में समान रखा जा रहा हैं। चूंकि खाचरौद से गांवों का ज्यादा जुड़ाव हैं। ऐसे में सीएम राइज स्कूल में खाचरौद को प्राथमिकता दी गई हैं। खाचरौद से जुड़े आसपास के गांवों के बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए बस सुविधा भी रहेगी। गत 20 जुलाई को विकास पर्व के तहत नागदा आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नागदा को भी सीएम राइज स्कूल की सौगात देने का वादा किया हैं। सीएम के वादे अनुसार जल्द ही हम नागदा को भी सीएम राइज स्कूल की सौगात दिलाने में सफल होंगे। जिससे नागदा से जुड़े 40 से अधिक गांवों को बच्चों की शिक्षा को सुदृढ बनाने में हम कामयाब होंगे।
ऐसा होगा सीएम राइज स्कूल-
पूर्व विधायक शेखावत ने बताया कि, रिवाइज स्टीमेट में सीएम राइज स्कूल निर्माण की राशि बढऩे के साथ अब स्कूल को पहले से और भव्य बनाया जाएगा। पहले एक सामान्य भवन की तरह निर्माण होना था, लेकिन इसे तीन मंजिला बनाया जाएगा। जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा पहली व दूसरी मंजिल होगी। कुल 100 कक्षों के भवन में प्रत्येक मंजिल 33 कक्षों की रहेगी। इसके अलावा प्ले ग्राउंड, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, डायनिंग हॉल, आधुनिक किचन, स्मार्ट क्लासेस, प्रयोगशाला होगी। इसके साथ ही संपूर्ण खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। शेखावत ने बताया कि प्रायवेट स्कूलों की भांति सीएम राइज स्कूल में स्किल बेस्ड शिक्षा के साथ स्कूल का अलग ड्रेस कोड भी निर्धारित रहेगा।
विकास से अछूता नहीं है खाचरौद, यहां 100 करोड़ के काम हुए हैं l-
शेखावत ने बताया कि, 2013 से पहले खाचरौद विकास की बाट जोह रहा था। उनके विधायक बनने के बाद खाचरौद ने विकास की नई राह तय की हैं। क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य खाचरौद के लिए स्वीकृत कराकर उन्हें अंजाम तक पहुंचाया हैं। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली सहित किसानों की महत्वकांक्षाओं को भी पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। सबसे अहम खाचरौद में 22 करोड़ रु. की जलावर्धन योजना को लागू करके जनता की पेयजल समस्या दूर की हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी 6 करोड़ रुपए का हॉस्पिटल खाचरौद की जनता के लिए बनवाया हैं। इसके अलावा 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से एचबी यूनिट, एंबुलेंस सहित अत्याधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं। 2013 से पहले खाचरौद की सड़कों की हाल सभी को पता है।
हमारी सरकार में सड़कों का जाल बिछाकर लोगों की राह सुगम की हैं। इसमें 64 करोड़ की लागत से खाचरौद से रतलाम सड़क, 63.72 करोड़ से खाचरौद-रूनिजा- सातरुंडा सड़क बनवाई, 10 करोड रुपए से बायपास, 4.9 करोड़ रुपए से खाचरौद-नागदा सड़क, खाचरौद- बेहलोला- चामुंडा माता तक सड़क, 74 लाख से गोपाल मंदिर से उज्जैन दरवाजा, 5 करोड़ 54 लाख से खाचरौद से रामातलाई तक सड़क व 4 करोड़ 63 लाख से खाचरौद के आंतरिक मार्ग पर सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य करावाया गया हैं। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में 2 करोड़ 61 लाख रुपए का मॉडल स्कूल, शासकीय कॉलेज में 80 लाख रु. की लागत से जिमनेशियम हॉल, सामग्री वितरण।
25 करोड़ रुपए से बुरानाबाद में नवोदय स्कूल, 4 करोड़ 93 लाख रुपए से खाचरौद कॉलेज में अतिरिक्त कक्ष और अब सीएम राइज स्कूल भी दिलवाया हैं। कृषि के क्षेत्र में 60 लाख रुपए की लागत से मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला, 8 करोड़ से मटरफली मंडी, कृषि उपज मंडी में भव्य डोम बनवाने के साथ किसानों को फसल मुआवजा का लाभ दिलाया। धर्म के क्षेत्र में 52 लाख रु. से खाचरौद के श्रीराम मंदिर, 40 लाख रु. से श्री जैन मंदिर, 20 लाख रु. से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर व चामुंडा माता मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।
खेल के क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत की राज्यसभा निधि से 1 करोड़ रुपए स्वीकृत कराकर खेल स्टेडियम, बड़ागांव, घिनौदा मे खेल स्टेडियम, खाकचौक व्यायामशाला सहित शहर की अन्य व्यायामशालाओं में खेल सामग्री उपलब्ध कराई और 1 करोड़ रुपए से खाचरौद को नया बस स्टैंड भी बनाकर दिया गया हैं। न्यायालय भवन का निर्माण, खाचरौद के जावरा फाटक पर नवीन रेल्वे ब्रिज वर्ष 2017 में 10 करोड़ 81 लाख रुपए से स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण कराया। इसके साथ ही खाचरौद में आने वाले समय में कई निर्माण कार्यो की योजना बनाई गई हैं। जो समय आने पर मूर्त रुप लेगी।