BIG NEWS: फरवरी माह की इस तारीख से शुरू होगा आखिरी बजट सत्र, अधिसूचना जारी, इतने दिनों तक चलेगा, जाने सुझाव, पढ़े खबर

फरवरी माह की इस तारीख से शुरू होगा आखिरी बजट सत्र, अधिसूचना जारी, इतने दिनों तक चलेगा, जाने सुझाव, पढ़े खबर

BIG NEWS: फरवरी माह की इस तारीख से शुरू होगा आखिरी बजट सत्र, अधिसूचना जारी, इतने दिनों तक चलेगा, जाने सुझाव, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी में मौजूदा सरकार का आखिरी आम बजट 28 फरवरी या 1 मार्च को पेश होगा। बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। 27 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। बजट सत्र पूरे 1 महीने का होगा।  अधिसूचना के मुताबिक बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। इसमें सरकार राज्य का बजट पेश करने के साथ ही कई संशोधन विधेयक भी लाएगी। 

सरकार बजट के साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए तीसरा सप्लीमेंट्री बजट भी पेश करेगी। इसमें निर्माण ऊर्जा से लेकर कई मदों में राशि उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार ने बजट के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं।  आम लोगों के सुझाव के आधार पर ही सरकार अपना बजट तैयार कर रही है। 

कोई नया टैक्स नहीं- 

इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का यह बजट बेहद खास होगा। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार कोई नया टैक्स लगाने के मूड में नहीं है, लेकिन कैसे सरकार के खजाने को भरा जाए, इसके लिए लेकर बजट में प्रावधान किए जाएंगे। लाडली बहना योजना के लिए भी राज्य के बजट में सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। इसके लिए बजट राशि का प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा शिवराज सरकार की नई और पुरानी योजनाओं को लेकर भी बजट में खास प्रावधान किए जाएंगे। वित्त विभाग ने आम लोगों से मिले सुझाव और विभागों की मांग के अनुरूप बजट को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 

बड़ा होगा सत्र- 

पिछले साल विधानसभा के बजट सत्र में कुल 13 बैठकें करने पर लेकर विपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई थी। यही वजह है कि, इस बार बजट सत्र की अवधि को पूरा एक महीना रखा गया है। विपक्ष के लिए भी इस बार का बजट सत्र महत्वपूर्ण होगा। विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले आखिरी बजट सत्र में सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए विपक्ष ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। मजबूत विपक्ष के साथ सरकार को घेरने में विपक्ष के तरह सफल होता है इस पर भी सबकी नजरें होंगी।