BIG NEWS: सुरेश सैन की दुर्घटना में मौत, परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़, आमजन ने बढ़ाया मदद का हाथ, पाई-पाई कर ऐसे जोड़ी राशि, फिर चैक के माध्यम से परिजनों को सौंपी, सोशल मीडिया का भी सहयोग, मामला- नीमच जिले का, पढ़े खबर

सुरेश सैन की दुर्घटना में मौत, परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़, आमजन ने बढ़ाया मदद का हाथ, पाई-पाई कर ऐसे जोड़ी राशि, फिर चैक के माध्यम से परिजनों को सौंपी, सोशल मीडिया का भी सहयोग, मामला- नीमच जिले का, पढ़े खबर

BIG NEWS: सुरेश सैन की दुर्घटना में मौत, परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़, आमजन ने बढ़ाया मदद का हाथ, पाई-पाई कर ऐसे जोड़ी राशि, फिर चैक के माध्यम से परिजनों को सौंपी, सोशल मीडिया का भी सहयोग, मामला- नीमच जिले का, पढ़े खबर

नीमच। जिले के ग्राम राबड़िया निवासी सुरेश सेन बीती 26 जनवरी शाम अपनी बाइक से अपने गांव की और जा रहे थे। इस दौरान फोरलेन स्थित घसुंडी चौराहा पर एक सड़क दुर्घटना में उनका दुखद निधन हो गया। इस खबर ने परिजनों और इष्ट मित्रों को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। वही युवा मौत से परिवार पर गहरा वज्रपात हुआ। 

परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने और परिवार में छोटी-छोटी चार बेटियां होने से पालन पोषण का संकट उत्पन्न हो गया। ऐसी स्थिति में मानवता की मिसाल बनकर श्री देव कृषि बाजार ग्रुप के चंपालाल गुर्जर एवं उनके साथियों ने एक मुहिम चलाते हुए सुरेश सेन की मदद करने का विचार किया। 

फिर अपने ग्रुप के माध्यम से और सोशल मीडिया से मदद की घोषणा की। देखते ही देखते लोगों ने अपनी श्रद्धा और स्वेच्छा से पैसा एकत्र करना शुरू किया। जिसके बाद महज चार दिनों में 1 लाख 4 हजार 251 की सहायता एकत्रित हुई, जिसे चैक के माध्यम से दिनांक- 31 जनवरी को मृतक सुरेश सेन के की पत्नी एवं परिजनों को  परिवार की उपस्थिति में सौंपा गया।