OMG: बाइक पर कर रहे थे काले सोने की तस्करी, कारूण्डा चौराहे पर फंसे छोटी सादड़ी पुलिस के जाल में, मौके से 2 गिरफ्तार तो पूछताछ में उगला खरीददार भी नाम, पढ़े खबर

बाइक पर कर रहे थे काले सोने की तस्करी, कारूण्डा चौराहे पर फंसे छोटी सादड़ी पुलिस के जाल में, मौके से 2 गिरफ्तार तो पूछताछ में उगला खरीददार भी नाम, पढ़े खबर

OMG: बाइक पर कर रहे थे काले सोने की तस्करी, कारूण्डा चौराहे पर फंसे छोटी सादड़ी पुलिस के जाल में, मौके से 2 गिरफ्तार तो पूछताछ में उगला खरीददार भी नाम, पढ़े खबर

प्रतापगढ़।  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा एवं वृताधिकारी वृत छोटीसादड़ी मनीष बडगूजर के मार्गदर्शन में छोटीसादड़ी थानाधिकारी निरीक्षक कपिल पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपनी कार्यवाही के दौरान अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करते दो बाइक सवारों को पकडऩे में सफलता हासिल की। वहीं माल खरीददार को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 26.03.2022 शाम को थाना सर्कल में एनएच 113 पर कारुण्डा चौराहा से आगे गश्त व नाकाबंदी के दौरान दो युवक एक मोटरसाईकिल लेकर आये। जिन्हें पुलिस टीम ने रोका। जहां तलाशी के दौरान इनके कब्जे से छिपाकर ले जाई जा रही 05 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर की।

वहीं पूछताछ में इन आरोपियों ने अपना नाम विजेश पिता रामेश्वरलाल गुर्जर निवासी बरवाड़ा देवल व देवकिशन पिता भरतलाल गुर्जर निवासी बरवाड़ा देवल पुलिस थाना छोटीसादड़ी का होना बताया। साथ ही जब्तशुदा अफीम के खरीददार रामेश्वरलाल पिता मोहनलाल धाकड़ निवासी बरवाड़ा देवल पुलिस थाना छोटीसादडी को भी गिरफ्त में ले लिया ।

बाद में पकड़ाये आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 107/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर जांच में लिया गया। अब पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से अन्य अभियुक्तगणों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है।

उक्त कार्यवाही छोटी सादड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल पाटीदार के साथ ही उनि. गोपालसिंह, असरार जमा खान, महेद्रसिंह प्रआ. जितेन्द्रसिंह, आर. मानसिंह, महेशचंद के साथ ही आर. अनोप पुलिस थाना घण्टाली के द्वारा की गई।