BIG BREAKING: उदयपुर से चुराई कार, बार्डर क्रास कर पहुंचा मंदसौर, फिर पकड़ा पिपलियामंडी पुलिस ने, खंगाला रिकार्ड तो उड़े होश,लांघ रखी अपराधों की सीमा, पढ़े खबर

उदयपुर से चुराई कार, बार्डर क्रास कर पहुंचा मंदसौर, फिर पकड़ा पिपलियामंडी पुलिस ने, खंगाला रिकार्ड तो उड़े होश,लांघ रखी अपराधों की सीमा, पढ़े खबर

BIG BREAKING: उदयपुर से चुराई कार, बार्डर क्रास कर पहुंचा मंदसौर, फिर पकड़ा पिपलियामंडी पुलिस ने, खंगाला रिकार्ड तो उड़े होश,लांघ रखी अपराधों की सीमा, पढ़े खबर

मंदसौर। नवागत जिला पुलिस अधीक्षक  अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में सम्पत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ त्रिलोक चन्द्र पंवार के मार्गदर्शन तथा पिपलियामडी थाना प्रभारी निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की कार के साथ आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 13.02.2022 को थाना पिपलियामण्डी पुलिस द्वारा सनावदा बार्डर पर सभी आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच राजस्थान तरफ से आने वाली बिना नंबर कि मारूती जेन कार क्रमाक आरजे/12/ सी/1641 को रोकने का प्रयास किया। इस बीच कार चालक पुलिस को देख वाहन सहित भागने लगा।

जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तथा कार चालक से वाहन संबंधित दस्तावेज मांगने पर उसने उक्त कार चोरी की होना स्वीकार किया। वहीं उसने अपना नाम पुनीत ऊर्फ प्रिंस पिता स्व. दीपक सिंह राठौड़ 38 साल जाति राजपूत निवासी म.नं.1, सेक्टर 14, हिरण मगरी उदयपुर का होना बताया। जिसके बाद उक्त आरोपी को वाहन सहित थाने ले जाया गया। जहां इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई।

उदयपुर से चुराई गई थी कार-

पकड़ाये आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त कार को उदयपुर से चोरी की गई थी। जिसके बाद पिपलियामंडी पुलिस द्वारा उदयपुर कंट्रोल रूम व संबंधीत थानों से उक्त आरोपी के आपराधिक रिकार्ड मंगवाये। जिसमें इसके खिलाफ राजस्थान के कई थानों पर कुल 44 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये है।

इनकी रही कार्यवाही-  चोरी की कार के साथ आरोपी को पकडऩे की कार्यवाही सउनि. देवेन्द्र सिंह पंवार, का. प्रआर. राजवीर यादव, रमीज राजा, आर. शैतान कछावा, अनिल शर्मा, देवेन्द्र? सिंह हाड़ा द्वारा की गई। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को प्रथक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।