BIG NEWS: सौकड़ी गांव के तिराहे पर CBN की निगरानी, फिर कंटेनर तो किया जप्त, पर चालक हुआ फरार, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, अब जांच शुरू, पढ़े ये खबर
सौकड़ी गांव के तिराहे पर CBN की निगरानी
नीमच। नशा विरोधी अभियानों के क्रम में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नार्कोटिक्स (सीबीएन), मंदसौर के अधिकारियों ने बीती दिनांक- 23 जुलाई को ग्राम सौकड़ी तिराहा, कनघट्टी रोड़ के पास एक कंटेनर ट्रक को रोका। जिसकी तलाशी में कुल 3931.270 किलोग्राम डोडाचूरा के 195 प्लास्टिक बैग बरामद किए।
जानकारी के अनुसार विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद कि, राजस्थान के पंजीकरण नंबर वाला एक कंटेनर ट्रक मंदसौर क्षेत्र से पंजाब/हरियाणा में पोस्ता भूसा ले जाएगा। सुचना पर सीबीएन मंदसौर के अधिकारियों की टीम का गठन किया गया। फिर संदिग्ध स्थान की निगरानी के दौरान टीम को सौकड़ी गांव तिराहा के पास एक लावारिस कंटेनर ट्रक मिला। फिर कंटेनर को जप्ती में लेते हुए सीबीएन कार्यालय लाया गया। जहां तलाशी के दौरान उसमे कवर कार्गो के रूप में पशु चारा बैग ले जा रहा था। इसी के बीच से मादक पदार्थ की बड़ी खैप बरामद की गई। मामले की आगे की जांच जारी है।