NEWS : पी.जी. कॉलेज की रासेयो ईकाई के स्वयं सेवकों ने गोदग्राम चम्पी में मतदाताओं को पिलाया केरी पानी व छाछ, की ये अपील भी, पढ़े खबर

की ये अपील भी

NEWS : पी.जी. कॉलेज की रासेयो ईकाई के स्वयं सेवकों ने गोदग्राम चम्पी में मतदाताओं को पिलाया केरी पानी व छाछ, की ये अपील भी, पढ़े खबर

नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व इलेक्ट्रॉरल लिट्रेसी क्लब द्वारा माननीय कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरू प्रसाद व डॉक्टर के.एल. जाट के निर्देशानुसार एवं स्वयंसेवक यश काठा, कुणाल मैनारिया, चेतन काठा, हरीश ने ग्राम चम्पी मे मतदान केंद्र क्रमांक 206 पर मतदान के पश्चात कैरी पानी पिलाकर 750 मतदाताओं को अपने कर्तव्य को निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं शत प्रतिशत मतदान की अपील की। 

कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी एवं प्रोफ़ेसर राकेश कुमार क़स्वां के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. प्रभावती भावसार एवं डॉ.दीपिका जैन ने भी गोद ग्राम में पहुँच कर लोगों से मतदान करने के लिए आग्रह किया। नियमित रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गोद ग्राम चम्पी में विविध प्रकार के कार्यक्रम जागरूकता कार्यक्रम संचालित करती है वर्ष 2023-24 में गोद ग्राम चम्पी में शत प्रतिशत मतदान एवं नैतिक मतदान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नियमित रूप से गोद ग्राम में विभिन्न (नुक्कड़ नाटक, पीले चावल वितरित किये, दीवार नारा लेखन, वाहन रैली, नैतिक मतदान हेतू हस्ताक्षर अभियान) गतिविधियां संचालित की, जिसके परिणामस्वरूप गोद ग्राम चम्पी मे लोकसभा 2024 मे 84.50% प्रतिशत मतदान हुआ।