BIG NEWS : करंट की चपेट में आएं पिता-पुत्र, दोनों की अकाल मौत, देर शाम शासकीय अस्पताल पहुंचे शव, फिर आज सुबह यहां परिजनों का हंगामा, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत, इन मांगों पर बनी सहमति, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

करंट की चपेट में आएं पिता-पुत्र

BIG NEWS : करंट की चपेट में आएं पिता-पुत्र, दोनों की अकाल मौत, देर शाम शासकीय अस्पताल पहुंचे शव, फिर आज सुबह यहां परिजनों का हंगामा, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत, इन मांगों पर बनी सहमति, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोगलीया खेड़ी में सोमवार की देर शाम खेत पर करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र भारमल बंजारा (42) व उमेश प्रताप (17) की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित परिजन देर रात शव को मनासा थाने लेकर पहुंचे, और थाने के सामने शव रखकर धरना दिया। समझाइश के बाद दोनों मृतकों के शवों को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां पीएम के लिए रखवाया गया।

जिसके बाद मंगलवार सुबह मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने पड़ोसी खेत मालिक के खिलाफ कार्यवाही और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे, और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना एसडीओपी विमलेश उईके, थाना प्रभारी एस.के यादव सहित पुलिस बल ने मोर्चा संभाला, और अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी। जिसके बाद मृतक पिता-पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।