ANTIM YATRA : नहीं रहें राजाराम सिंहल, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
नहीं रहें राजाराम सिंहल

नीमच। मेरे बड़े भाई साहब व विजय के पिताजी, पीयूष के बड़े पापा श्री राजाराम जी सिंहल का स्वर्गवास हो गया है। जिनकी अन्तिम यात्रा आज दिनांक- 11.01.2025 शनिवार को दोपहर 04 बजे निज निवास 334 हुड़कों कॉलोनी, नीमच से शववाहन द्वारा नीमच सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम ले जाई जावेगी।
शोकाकुल- त्रिलोक सिंहल (भीलवाड़ा)
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।