BIG NEWS: नीमच में जागरूकता अभियान, वाहन चलाते समय करें इन नियमों का पालन, वरना आपकों भी करना पड़ सकती है जेब ढीली, संयुक्त पुलिस की टीम ने इन पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही, पढ़े ये खबर
नीमच में जागरूकता अभियान, वाहन चलाते समय करें इन नियमों का पालन, वरना आपकों भी करना पड़ सकती है जेब ढीली, संयुक्त पुलिस की टीम ने इन पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही, पढ़े ये खबर
नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में दिनांक- 16 नवम्बर को यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत नीमच जिले के थानों द्वारा संयुक्त कार्यवाही अजाक डीएसपी विमलेश उइके व डीएसपी महिला प्रकोष्ठ वैशाली सिंह को लेकर नीमच केंट थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया, सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत, बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान, थाना यातायात प्रभारी सूबेदार मोहन भर्रावत, थाना जावद के सउनि गोपाल जादोन व सउनि छबिनाथ सेंगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही की।
जिसमें शहर के विभिन्न चौराहों जावद फंटा, शोरूम चैराहा, कलेक्टर चैराहा और डाक बंगला सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग टीम बनाकर यातायात जागरूकता व चालानी कार्यवाही की। अभियान के अंतर्गत आमजनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से समझाइश देकर जागरूक किया। जिसमें बिना हेलमेट के दो पहियां वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई, व दो पहिया वाहनों में आवाज वाले साइलेंसर लगाने पर भी कार्यवाही की। वहीं चार पहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगी होने पर फिल्म उतारी गई, और वाहन चलाते समय बिना सीट बेल्ट चालको के विरूद्ध कार्यवाही की।
जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट के 60 चालान बनाये जाकर 7 हजार 250 रूपये समन राशी, वाहनो पर ब्लैक फिल्म के 13 चालान बनाये जाकर 6 हजार 500 रूपये समन राशी, बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालको के 7 चालान बनाये जाकर 3 हजार 500 समन राशी रूपये वसूल किया व अन्य वाहनो के विरूद्ध 16 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 16 हजार 750 राशी वसूल की। इस प्रकार कुल 96 चालान बनाये गये। जिसमें 34 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया। यातायात जागरूकता अभियान के अतंर्गत कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
नोट- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।