NEWS : राधेश्याम देख रहा सुंदर सड़क तोड़ने के सपने, तो ग्रामीणों ने किया विरोध, नारेबाजी करते हुए पहुंचे एसडीएम कार्यालय, इस मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, मामला मनासा के पावटी गांव का, पढ़े खबर

राधेश्याम देख रहा सुंदर सड़क तोड़ने के सपने

NEWS : राधेश्याम देख रहा सुंदर सड़क तोड़ने के सपने, तो ग्रामीणों ने किया विरोध, नारेबाजी करते हुए पहुंचे एसडीएम कार्यालय, इस मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, मामला मनासा के पावटी गांव का, पढ़े खबर

मनासा। ग्राम पावटी के ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर मनासा एसडीएम कार्यालय पहुंच सुदूर सड़क न तोड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि खेत पर जाने के लिए कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने स्वयं ओर शासन के सहयोग से सुदूर सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन गांव के ही राधेश्याम पिता लालाराम धनगर द्वारा उस सड़क को तोड़ने की मांग की गई। 

उस सड़क को तोड़ने से पुराने जैसे हालत बन जायेंगे ओर कीचड़ से किसानों को परेशानी आएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा द्वारा एक पक्षीय किसान की मांग पर सड़क को तुड़वाने का आदेश पारित कर दिया। उस आदेश को निरस्त करना अति आवश्यक है, इन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।