NEWS : अंनत चतुर्दशी, जीरन में शिवघाट मार्ग निर्माण का शुभारंभ, जल्द बनेगा सीसी रोड़, विशेष कार्यक्रम में यह रहें शामिल, पढ़े खबर
अंनत चतुर्दशी, जीरन में शिवघाट मार्ग निर्माण का शुभारंभ
जीरन। नगर परिषद जीरन द्वारा कायाकल्प योजना 2 के तहत वार्ड क्रमांक 13 के शिवघाट पर सीसी रोड़ निर्माण का शुभारंभ अन्नत चतुर्दशी के अवसर पर वैदिक पूजा अर्चना कर किया। प्रतापगढ दरवाजा के समीप तालाब किनारे स्थित शिवघाट पर लम्बे समय से सीसी रोड़ निर्माण की मांग की जा रही थी।
वार्ड 13 के पार्षद प्रभा राजेश लक्षकार के प्रस्ताव पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों की सहमति से शिवघाट पर सीसीरोड प्रस्तावित किया गया था। जिसका निर्माण कार्य का शुभारंभ 17 सितम्बर मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी के शुभ अवसर पर किया।
शिवघाट पर आयोजित निर्माण शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष मधुसुदन राजोरा, नप उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, सीएमओ नन्दलाल प्रजापति, निर्माण सभापति यशवंत सगवारिया, भाजपा मंडल महामंत्री किशन अहिरवार, पार्षद प्रहलाद भील, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप सुथार, राजेश लक्षकार, दिलीप भाणेज, विकास सुथार, निर्माण एजेंसी के युवराज सिंह झाला ने पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।