BIG NEWS : मेलखेड़ा-गरोठ रोड़ पर चैकिंग पॉइंट, पुलिस को देख बाइक चालक ने मारा यू-टर्न, जब खाकी ने घेराबंदी कर पकड़ा, तो हुआ अवैध स्मगलिंग का भंडाफोड़, फिर काला सोना जप्त, और तस्कर विजय भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मेलखेड़ा-गरोठ रोड़ पर चैकिंग पॉइंट

BIG NEWS : मेलखेड़ा-गरोठ रोड़ पर चैकिंग पॉइंट, पुलिस को देख बाइक चालक ने मारा यू-टर्न, जब खाकी ने घेराबंदी कर पकड़ा, तो हुआ अवैध स्मगलिंग का भंडाफोड़, फिर काला सोना जप्त, और तस्कर विजय भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील एवं गरोठ एसडीओपी दिनेश प्रजापती के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत निरीक्षक गरोठ थाना प्रभारी हरीश मालवीय के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को सफलता मिली है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 22.05.2025 को उनि. जया भारद्वाज द्वारा हमराह फोर्स के साथ मेलखेड़ा गरोठ रोड़ वारनी फंटे के पास वाहन चेकिंग की गई, इस दौरान एक व्यक्ती मेलखेड़ा तरफ से बाइक लेकर आया। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर चालक बाइक पलटाकर भागने लगा। जिसे शंका के आधार पर हमराह फोर्स की मदद से रोका। 

फिर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय सिंह पिता मोरसिंह जाती भील ठाकुर (40) निवासी विशनखेड़ा पुलिस थाना मनोहर जिला झालावाड़ का रहने वाला बताया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 02 किलो 720  ग्राम अफीम पाई गई, जिसे जप्त करने के बाद थाना गरोठ पर अपराध क्र. 218/2025 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिय़ा। आरोपी से उक्त मादक पदार्थ अफीम के संबध में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी- 

विजय सिंह पिता मोरसिंह जाती भील ठाकुर (40) निवासी विशनखेड़ा पुलिस थाना मनोहर जिला झालावाड़ राजस्थान

जप्त मश्रुका-  02 किलो 720 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (कीमती 406000 रुपये) मय बिना नम्बर की होण्डा शाईन मोटर साईकिल

सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ, उनि जया भारद्वाज, आरक्षक राहुल पानीवाल, मुख्तयार गुर्जर, मनीष जाट, चालक शैतान कछावा का सराहनीय योगदान रहा।