BIG NEWS: कनघट्टी से जीरन मार्ग, फिर मंदसौर जिले में अवैध बालू का परिवहन, युवक की शिकायत, पर नहीं हुई कोई कार्यवाही, पढ़े नरेंद्र राठोर की खबर

कनघट्टी से जीरन मार्ग, फिर मंदसौर जिले में अवैध बालू का परिवहन, युवक की शिकायत, पर नहीं हुई कोई कार्यवाही, पढ़े नरेंद्र राठोर की खबर

BIG NEWS: कनघट्टी से जीरन मार्ग, फिर मंदसौर जिले में अवैध बालू का परिवहन, युवक की शिकायत, पर नहीं हुई कोई कार्यवाही, पढ़े नरेंद्र राठोर की खबर

मंदसौर। जिले में हो रही अवैध बालू रेती परिवहन को लेकर के कुचडोद निवासी राजेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करी, जिस पर रेत माफिया धमकी भरे फ़ोन आ रहे। 

शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह ने बताया कि, राजस्थान से मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले, मल्हारगढ़ और प्रतापगढ़ रोड से ओवरलोड बालू रेती के ट्रेलर एंट्री कर रहे हैं। हम वैध तरीके से यह कारोबार करते है। पर इसी सम्बन्ध में राजेंद्र सिंह ने आरोप लगते हुए कहाँ कि, खनिज विभाग की लापरवाही और मिलीभगत से कुछ लोग ओवरलोड को बिना रॉयल्टी के बालू रेत के ट्रेलर मंदसौर जिला सहित मल्हारगढ़ क्षेत्र मैं बेच रहे हैं। मल्हारगढ़ क्षेत्र के जीरन मार्ग कनघट्टी मार्ग एवं प्रतापगढ़ रोड से मध्यप्रदेश में होती है देर रात और सुबह ओलेड गाड़ियों की एंट्री होती है ।

जिसकी शिकायत कई बार हमने खनिज विभाग को की। पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद राजेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद लगातार धमकियां मिल रही है। 

बालू रेत व्यवसाई राजेंद्र सिंह निवासी कुचड़ोद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, जब से मैंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। उसके बाद से मेरे पास रेत माफिया के धमकी भरे फोन आ रहे हैं और बोल रहे हैं की शिकायत उठा ले वरना अच्छा नहीं होगा।