BIG NEWS : बुलंद हौसलों के साथ अधिवक्ता सुरेंद्र पटवा के घर में घुसे चोर, फिर चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, नीमच की इस कॉलोनी में चोरों ने फिर दिखाया कमाल, पढ़े खबर

बुलंद हौसलों के साथ अधिवक्ता सुरेंद्र पटवा के घर में घुसे चोर

BIG NEWS : बुलंद हौसलों के साथ अधिवक्ता सुरेंद्र पटवा के घर में घुसे चोर, फिर चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, नीमच की इस कॉलोनी में चोरों ने फिर दिखाया कमाल, पढ़े खबर

नीमच। शहर में चोरी की घटनाएं दिनों-दिन बढती ही जा रही है। दो दिन पहले 3 जगहों पर हुई चोरियों का पुलिस अभी पता ही लगा रही थी कि, रविवार को चोरी की एक और बड़ी वारदात शहर में सामने आ गई। इस बार चोरों ने शिक्षक कॉलोनी निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटवा के सूने मकान को निशाना बनाया। सूचना पर पुलिस और डॉग स्कॉट टीम मौके पर पहुंची, और जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी अनुसार अधिवक्ता सुरेंद्र पटवा परिवार सहित घूमने गए है। बीते शुक्रवार शाम को वह नीमच से निकले थे, और रविवार को ही वहां पहुंचे। इस बीच देर रात करीब 10 बजे उन्होंने अपने पडोसी छोटे भाई राजेश पटवा व अन्य को कॉल करके घर देखने की बोला। जब उन्होंने देखा घर के मैन गेट पर तो सब कुछ ठीक था और ताला लगा हुआ था। 

लेकिन जब उन्होंने पीछे गली में जाकर देखा तो वहां दरवाजा खुला हुआ था। संभवत चोर पीछे के रास्ते से ही घर में घूसे। उन्होंने एक लकडी के दरवाजे को तोडा और घर को आराम से पूरी तरह खंगाल लिया। इस दौरान उन्होंने सभी कमरों में रखी अलमारी के ताले तोडे और उसमें रखा सामान निकाल लिया और कपडों को बिखेर दिया। मौके पर सोने के आभूषणों की डिब्ब्यिां खाली पडी हुई मिली। अलमारी के अंदर वाली तिजारी के ताले भी टूटे हुए थे। मौका स्थिति से लग रहा है कि, चोरों ने पटवा के घर पर बड़ी चोरी की है। 

जिसमें आभूषण व नगदी समेत अन्य कई सामान शामिल हो सकता है। चूंकि मकान मालिक पटवा घर से बाहर है। इसलिए अभी चोरी गए माल की अधिकृत जानकारी पुलिस को भी नहीं मिल सकी है। उनके आने पर ही यह सब पता चलेगा।

डॉग सर्चिग- 

मौके पर पुलिस ने एक्सपर्ट डॉग के साथ सर्चिग की। उन्होंने घर में जहां भी सामान बिखेरा हुआ था। वहां डॉग ले जाकर स्मेल कराई। इसके बाद डॉग को लेकर जांच की लेकिन वह ज्यादा दूर तक नहीं जा सका।

दिन-दहाड़े चोरी की वारदात होने की संभावना- 

छोटे भाई राजेश पटवा ने बताया कि, उन्होंने रविवार सुबह अपने घर की छत से पौधों को पानी डालते समय सुरेंद्र भैया के मकान को देखा था। उस वक्त सबकुछ ठीक था। आगे और पीछे के दरवाजे बंद थे। यानी चोरी की घटना सुबह के बाद से लेकर रात 10 बजे के बीच हुई है। चूंकि पीछे से चोरी हुई इसलिए आसपास वालों को भी कुछ पता नहीं चल सका। घर के पीछे की तरफ नाली व गली है और वहां किसी का ज्यादा आना जाना या आम रास्ता नहीं होने से वहां कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं। इस कारण चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कब और कैसे पहुंचे इस बारे में भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

पटवा के यहां ये चौथी चोरी की घटना- 

रहवासियों ने बताया कि पटवा जब भी घर से कहीं बाहर जाते हैं। उनके यहां चोरी की वारदात हो जाती है। संभवत ये चौथी घटना हुई है। वहीं एक बार उनकी पत्नी के साथ चैन स्नेचिंग की घटना भी हो चुकी है। ऐसे में उन्हें शंका हैं कि कोई न कोई उनके घर की रैकी करता है और फिर वारदात को अंजाम दे जाता है।