BIG NEWS : रेवली-देवली में चोरी, और सिटी थाने में FIR, जब हरकत में आई पुलिस, तो घटना का हुआ खुलासा, चड़ोली सहित इस गांव के आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

रेवली-देवली में चोरी

BIG NEWS : रेवली-देवली में चोरी, और सिटी थाने में FIR, जब हरकत में आई पुलिस, तो घटना का हुआ खुलासा, चड़ोली सहित इस गांव के आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में नीमच सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम ने करीब डेढ माह पहले ग्राम रेवली-देवली में मकान से चोरी गये नगदी एवं सोने चांदी की रकम बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 06 जनवरी को फरियादी शंकरलाल पिता नारायण नागदा निवासी रेवली-देवली ने रिपोर्ट किया कि, दिनाकं- 5 व 6 जनवरी 2025 की रात अज्ञात आरोपियों ने उसके मकान एवं दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी रूपये एवं मकान में रखी आलमारी उठाकर ले गये। जिसमें सोने चांदी की रकम रखी थी। कोई अज्ञात बदमाश उसके घर एवं दुकान से नगदी एवं सोने चांदी के जैवरात चोरी कर ले गये। 

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक- 05/2025 धारा- 305 (ए), 341 (4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक- 20 फरवरी 2025 को मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से प्रकरण में चोरी गये नगदी रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी विशाल पिता बाबुराम हिरावत जाति बांछडा (24) निवासी चड़ोली थाना नीमच सिटी, महेश पिता रामपाल सिंगावत जाति बांछडा (18 वर्ष 08 माह) निवासी ग्राम किशनपुरा और रवि पिता रमेश बमणावत जाति कंजर (18 साल 08 माह) निवासी सारण का खेडा थाना माण्डलगढ, हा.मु. रोशन बांछडा का किराये का मकान चड़ोली थाना नीमच सिटी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रूपये नगदी, 500 ग्राम चांदी के जैवरात और आधा तोला सोने के जेवरात जप्त किए है। 

इनकी सरहानीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका निरीक्षक विकास पटेल, सहायक उपनिरीक्षक दयाल हाडा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जगावत, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह सिसौदिया, आरक्षक रामप्रसाद पाटीदार, आरक्षक लोकेन्द्र आर्य आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक सुनिल शर्मा, आरक्षक महेन्द्र कुमार, आरक्षक दशरथ थावरिया, सेनिक आजाद सिंह, सेनिक हरिवल्लभ सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।