NEWS : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोली पहुंची मनासा, दशहरा मेले में की खूब मस्ती, दर्शकों की उमड़ी भीड़, पढ़े खबर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोली पहुंची मनासा

मनासा। दशहरा मैदान में मेला आयोजन और रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार की रात मेलार्थियों का भारी जनसमूह उमड़ा। सबसे फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकर कुश शाह उर्फ गोली की प्रस्तुति के दौरान उमंग और उत्साह में पूरा मैदान दर्शकों से भर गया और सेल्फी लेने वाले बच्चों की भीड़ लग गई ।नगर परिषद मनासा द्वारा आयोजित सात दिवसीय मेले में मंगलवार को प्रेस क्लब मनासा के सभी पत्रकारों का स्वागत सम्मान किया गया।
मंच से वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष रामधन विजयवर्गीय और पूर्व अध्यक्ष संजय व्यास ने मंच से आमजन को संबोधित किया। जिसके बाद देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें डांस और देशभक्ति गीतों पर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। देर रात कुश शाह उर्फ गोली की एंट्री हुई तो दर्शकों ने तालिया बजाकर स्वागत किया। गोली ने ग्रुप गरबा डांस किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सीमा अजय तिवारी सहित पत्रकारगण पुलिस प्रशासन और नगर परिषद के सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।