NEWS: मंत्री सखलेचा अचानक पहुंचे रतनगढ़, फिर यहां लगाई चौपाल, और आमजन से हुए रूबरू, क्यों किया महा जनसम्पर्क, 9 साल बेमिसाल पर कहीं ये बात, पढ़े खबर
मंत्री सखलेचा अचानक पहुंचे रतनगढ़, फिर यहां लगाई चौपाल, और आमजन से हुए रूबरू, क्यों किया महा जनसम्पर्क, 9 साल बेमिसाल पर कहीं ये बात, पढ़े खबर
रिपोर्ट- शिवनंदन छिपा
रतनगढ़। भाजपा की केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा मंगलवार को नगर में पहुंचे, और महा जनसंपर्क किया। साथ ही नगर के वार्ड क्रमांक- 14 गरबा चौक, वार्ड- 10 मंडोरा गली और वार्ड- 4 सहित गोवर्धन नाथ मंदिर पर चौपाल के जरिए लोगों से चर्चा की। समस्या सुन मौके पर निराकरण किया। कैबिनेट मंत्री सखलेचा ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के बारे में लोगों को बताया, और विस्तृत चर्चा की।
मंत्री सखलेचा ने कहां कि, केंद्र व राज्य सरकार ने पूरे भारत एवं क्षेत्र में एक सकारात्मक माहौल बनाया है। साथ ही किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठाना, और किसी भी बात से डरने की जरूरत नहीं। आज बच्चे के जन्म से लेकर व्यक्ति की अंतिम सांस तक की योजनाएं बनाई है। परम लक्ष्य यह है कि, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आत्मनिर्भर बने। हम उसी दिशा की ओर बढ़ते हुए पहले लाडली लक्ष्मी एवं अब लाडली बहना योजना लाएं, जिससे महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेगी।
धीरे-धीरे दो-तीन वर्षों में लाडली बहना की राशि एक हजार से बढ़ाकर 3 हजार तक की जाएगी। युवाओं के लिए पढ़ाई एवं उद्योग के लिए कई सुअवसर प्रदान किए हैं। बिजली पानी सड़क मकान खाद्यान्न जैसे अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया है, साथ ही हमारी सोच सभी को पूरे विश्व का ज्ञान मिले एवं हर व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सोच के साथ आगे बढ़े यहां तक हम काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, नगर परिषद अध्यक्ष सुगना बाई कचरूलाल गुर्जर, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोरा, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश मंडावरा, पार्षद हसमुख सोनी, मुकेश भील, पूजा श्यामपुष्प पाराशर, हंसाबाई हरीश माली, रेखा गौतम दास बैरागी, दीपक व्यास, गोपाल राठौर, रोशन बंजारा, बनवारीलाल पाराशर, छीतरमल बंजारा, मनीष नामदेव, कमल शर्मा, प्रहलाद सोनी, प्रकाशचंद्र माली, महेंद्र सिंह, राजपूत एवं बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।